स्वदेशी के ध्येय से ही होगा राष्ट्र का उत्थान: विजय शर्मा

स्वदेशी के ध्येय से ही होगा राष्ट्र का उत्थान: विजय शर्मा
कवर्धा खबर योद्धा ।। स्वदेशी जागरण फाउंडेशन की इकाई भारतीय विपणन विकास केंद्र द्वारा कवर्धा में 17 अक्टूबर से आयोजित होने वाले स्वदेशी मेला उद्घोषणा एवं विमोचन का कार्यक्रम शहर के होटल रॉयल सेलिब्रेशन में आयोजित किया गया, जिसमे छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए, उन्होंने स्वदेशी और आयोजन के उद्देश्य की सराहना करते हुए कहा कि स्वदेशी से ही भारत की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन इकॉनमी से देश की पांचवी अर्थव्यवस्था तक ले जाया जा सकता है। उन्होंने आयोजको को बधाई देते हुए कहा कि हम सब कवर्धा वासियों के लिए बहुत ही गर्व का विषय है कि यह आयोजन प्रथम बार कवर्धा में आयोजित होगा ।
निश्चित ही यह आयोजन क्षेत्र के व्यवसायियों के लिए नए आयाम स्थापित करेगा। कार्यक्रम प्रबंधक सुब्रत चाकी ने बताया कि भारतीय विपणन विकास केंद्र का यह आयोजन रायपुर, बिलासपुर और नांदगांव में प्रतिवर्ष आयोजित होता आया है, लोकजन में यह आयोजन इतना लोकप्रिय हो गया है कि प्रतिवर्ष लोगो को इसका इंतजार रहता है। उन्होंने बताया कि कवर्धा में 17 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक इस सात दिवसीय आयोजन में प्रतिदिन लोकमंच व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे ।
खरीदी- बिक्री के लिए भारत के विभिन्न राज्यो के हैंडीक्राफ्ट व हैंडलूम के स्टालों की सहभागिता रहेगी, साथ ही दोपहर में विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री संजय पाण्डेय जी ने स्वदेशी की यात्रा और देश के प्रति हमारा कर्तव्य देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने वाला आयोजन बताया, उन्होंने बताया कि यह आयोजन कवर्धा के लघु व कुटीर उद्योगों को एक नई राह तय करेगा, साथ ही कवर्धा के लोकजनो को देश मे निर्मित उत्पादों की जानकारी भी मिलेगी। इस उद्घोषणा कार्यक्रम में ज़िला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री रामकुमार भट्ट ,
मनहरण कौशिक , वरिष्ठ समाज सेवक एवं सरस्वती शिशु मंदिर के व्यवस्थापक हरीश लुनिया, दिनेश चंद्रवंशी, धर्म जागरण प्रांत संयोजक पूर्णेद्र सिन्हा, रवि वर्मा, मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, ज़िला भाजपा उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी, स्वदेशी संचालक मंडल सदस्य प्रवीण मैशेरी, अमर बंसल, ज़िला चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आकाश आहूजा, जसविंदर बग्गा, CBMD के प्रबंधक सुब्रत चाकी, सुनील दोषी, राधेश्याम पाली, जयेश पंचाल राघव साहू, मुकेश अग्रवाल, अतुल देशलहरा, ठाकुर प्रांजल सिंह, मनीराम साहू, मंच कार्यक्रम संचालक जी आर जगत, एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित हुए।