December 23, 2024

वनांचल क्षेत्र की बहुप्रतिक्षित मांग हुई पूरी, डिप्टी सीएम श्री  शर्मा ने चिल्फी रेंगाखार, साल्हेवारा सडक उन्नयन कार्य का किया भूमि पूजन

03 (1)

वनांचल क्षेत्र की बहुप्रतिक्षित मांग हुई पूरी, डिप्टी सीएम श्री  शर्मा ने चिल्फी रेंगाखार, साल्हेवारा सडक उन्नयन कार्य का किया भूमि पूजन

 

कवर्धा खबर योद्धा।। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने वनांचल क्षेत्र के निवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए आज चिल्फी रेंगाखार, साल्हेवारा मुख्य जिला मार्ग सड़क का नवीनीकरण एवं उन्नयन कार्य का विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर भूमि पूजन किया। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा के विशेष प्रयासों से मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहली बजट में इस सड़क के लिए 9 करोड़ 65 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है। चिल्फी रेंगाखार, साल्हेवारा मुख्य जिला मार्ग सड़क का नवीनीकरण एवं उन्नयन कार्य होने से क्षेत्र के सैकड़ों गांवों के लिए आवागमन को सुगम बनाएगी, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी प्रदान करेगी। इसके निर्माण से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा, जो क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। स्थानीय निवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग अब पूरी हो रही है, और इससे क्षेत्र की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार होने की संभावना है।

 

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने चिल्फी रेंगाखार, साल्हेवारा मुख्य जिला मार्ग सड़क के नवीनीकरण और उन्नयन कार्य का भूमि पूजन करते हुए कहा कि रोड़ के उन्नयन कार्य से वनांचल क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा इस सड़क का उन्नयन क्षेत्र के निवासियों के लिए न केवल यात्रा को सुरक्षित बनाएगा, बल्कि इससे रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सरकार ने इसे प्राथमिकता के साथ पूरा करने का संकल्प लिया है। उपमुख्यमंत्री ने आगे बताया कि इस सड़क के निर्माण से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे क्षेत्र की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। साय सरकार लगातार विकास कार्यों को प्राथमिकता दे रही है।

 

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। उन्होंने जिले में चल रहे विकास कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि सरकार ने विकास के लिए विभिन्न योजनाओं को प्राथमिकता दी है, जो न केवल आधारभूत ढांचे को मजबूत करेंगी, बल्कि स्थानीय निवासियों के जीवन स्तर में सुधार लाएंगी। उन्होंने कहा कि आपकी मांग, शिकायत और समस्याओं को सुनते हुए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। जिससे विकास कार्य तेजी से आगे बढ़ेगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक  अशोक साहू, जिला पंचायत सदस्य  रामकुमार भट्ट, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष  विदेशीराम धुर्वे,  संतोष पटेल,  कैलाश चंद्रवंशी सहित क्षेत्रिय जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन उपस्थित थे।।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!