December 23, 2024
IMG-20240430-WA0011

शरारती तत्वों पर हो कड़ी कार्यवाही नही तो युवा कांग्रेस करेगा उग्र आंदोलन :- तुकाराम चंद्रवंशी 

जिला पंचायत सदस्य और युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष तुकाराम चंद्रवंशी ने बताया आज ग्राम कामठी में पुरातात्विक हनुमान जी के मूर्ति को असामाजिक तत्वों का द्वारा खंडित किया गया है इस ओर भाजपा के नेताओं का ध्यान नहीं है केवल चुनाव में धर्म के आड़ पर राजनीति करते है इनका धर्म और आस्था से कोई वास्ता नहीं है ।

पूर्व में भाजपा शासनकाल में डोंगरिया स्थित जालेश्वर महादेव को खंडित किया था और अब कामठी में हनुमान मंदिर को खंडित किया गया है ।

जिले में 2 विधायक है वर्तमान सांसद है मगर प्राचीन मंदिरों की सुरक्षा के तरफ किसी का ध्यान नहीं है और न हि गृह मंत्री और विधायक एवं सांसद अभी तक घटना स्थल तक नही पहुंचे है ना ही सुध लेने को समय है केवल राजनीति करके सत्ता हथियाना चाहते है ।

तुकाराम चंद्रवंशी ने कहा कामठी का प्राचीन मंदिर हम सब के लिए आस्था का प्रतीक है और ऐसे धार्मिक उन्माद फैलाने वाली मानसिकता के लोगो पर शख्त कारवाई करें और दोषी को कड़ी सजा दिलाएं अन्यथा युवा कांग्रेस सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे ।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!