December 23, 2024
IMG-20240829-WA0037

बलवा कर प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार

 

कबीरधाम जिले के दामापुर में बलवा का मामला निकर सामने आया है । बलवा करने के बाद आरोपी भागने की फिरका में थे । लेकिन थाने में मामले की जानकारी मिलते ही त्वरित कार्रवाई की गई । ज्ञात हो की श्रीमती कुशी बाई पति लखन भास्कर उम्र 55 साल निवासी खूंटा चौकी दामापुर थाना कुंडा दिनांक 29.07.2024 को चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई की अपने मेड पार मे राहर लगाने की बात को लेकर रिपोर्ट लिखवाने चौकी दामापुर अपने पति लखन भास्कर वह लड़का धर्मेंद्र के साथ आई थी की रिपोर्ट दर्ज कराकर वापस अपने घर ग्राम खूंटा जा रहे थे की

गांव के जयस्तंभ चौक के पास पहुंचे थे ट्रैक्टर ट्राली के पीछे से गांव के ईश्वर भास्कर, परमेश्वर भास्कर, जगेश्वर भास्कर, सियाराम भास्कर, श्री लाल भास्कर, राजू भास्कर, बिसेन भास्कर, सभी लोग एक राय होकर मां-बहन की अश्लील गाली गलौज करते हुए तुम लोग हमारे खिलाफ रिपोर्ट लिखाए हो कहकर हाथ मुक्का डंडा से मारपीट कर चोट पहुंचाया था की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी दामापुर थाना कुंडा में अपराध क्रमांक 149/2024 धारा 296, 109, 191(2) बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था दौरान विवेचना के प्रार्थी एवं गवाहों का कथन लिया गया की आरोपीगण घटना दिनांक से फरार थे आरोपियों के सकुनत पर लगातार दबिस दिया जा रहा था इसके संबंध में वरिष्ठ अधिकारी को सूचना दिया गया था ।

दिनांक 28.08.2024 को आरोपियों की सकुनत पर होने की सूचना पर दबिश देकर आरोपियों को उनके शकुनत से पकड़कर चौकी लाया गया जिसे दिनांक 28.08.2024 के गिरफ्तार कर आरोपी 1.ईश्वर भास्कर 02.परमेश्वर भास्कर 03.जगेश्वर भास्कर 04.  लाल भास्कर 05.सियाराम भास्कर 06.राजू भास्कर को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया है l 

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!