नाबालिग को शादी का झांसा देककर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार
नाबालिक लड़की को शादी का झांसा देककर भगाकर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार
।। कवर्धा खबर योद्धा।। जिले से लगातार नाबालिग से दुष्कर्म का मामला निकल कर सामने आ रहा है । ऐसा नही है की कार्यवाही नही की जा रही हो , कड़ी कार्यवाही होने के बाद भी इस तरह के मामले बढ़ते जा है । इस तरह के मामले को रोकने कारगार पहल की आवश्यकता है । जिससे नाबालिग में जागरूकता आए और बेड टच गुड टच सहित अन्य जो भी सटीक जानकारी सरल सहज माध्यम से दिया जा सके देना चाहिए जिससे इस तरह की घटना को रोका जा सके ।
विवरण – घटना का संक्षिप्त विवरण प्रकार है कि प्रार्थी रिपोर्ट दर्ज़ करया की इसकी नाबालिक लड़की को दिनांक 09.05.23 कोई अज्ञात व्यक्ति भगाकर ले गया है.. प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना चिल्फी में धारा 363 आई.पी.सी. का अपराध दर्ज़ कर विवेचना में लिया गया l घटना की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार करने थाना प्रभारी चिल्फी को निर्देशित किया गया , जिस पर नाबालिक लड़की एवं अज्ञात आरोपी का थाना चिल्फी पुलिस द्वारा लगातार पता तलाश किया जा रहा था पता तलास दौरान सूचना मिला की राम सिंह मेरावी प्रार्थी की लड़की को भगा कर ले गया है और पटवा बैहर में रखा है. जिस पर तत्काल पुलिस टीम भेजकर आरोपी रामसिंह मेरावी पिता धनउ मेंरावी उम्र 20 वर्ष पता मराडबरा के कब्जे से नाबालिक बालिका को बरामद किया गया l नाबालिक बालिका पूछताछ में बताई कि राम सिंह मेरावी शादी का प्रलोभन देकर अपने साथ भगाकर हैदराबाद ले गया था और वहा लगातार शारीरिक शोषण किया कुछ दिन वहा रखने के बाद पटवा बैहर ले आया l जिस पर प्रकरण में धारा 366, 376(2),(N) IPC एवं 04 पाकसो एक्ट जोड़ी गयी. आरोपी से पूछताछ पर अपना अपराध करना स्वीकार किया जिस पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया है ।
इसी तरह का दूसरा मामला रेंगाखार से देखे वीडियो