March 12, 2025

हत्या के प्रयास के आरोपी को 04 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर भेजा गया जेल घटना मे प्रयुक्त चाकू को पुलिस ने किया जप्त

IMG-20250123-WA0041

 हत्या के प्रयास के आरोपी को 04 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

घटना मे प्रयुक्त चाकू को पुलिस ने किया जप्त

राजनांदगांव खबर योद्धा रमेश निवल बालु ।। एक यूवक ने जान से मारने की नियत से गला के नीचे धारदार चाकू से प्राणघातक हमला किया । और घटना स्थल से भाग निकला घटना की जानकारी बसंतपुर थाने में दर्ज कराई गई । घटना की जानकारी मिलते हो तत्काल कार्यवाही की गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

ज्ञात हो कि 

श्रीमती मीनू साहू पति मनोज साहू उम्र 22 साल निवासी कुआ चौक नंदई थाना बसंतपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22.01.25 के रात्रि लगभग 09ः30 बजे इसके पति मनोज साहू के मोबाईल में फोन आया और वह मोबाईल में बात करते हुए नंदई कुंआ चौक तरफ गया। लगभग 10ः00 बजे रात्रि इसे सूचना मिला कि मोनू यादव इसके पति को जान से मारने की नियत से गला के नीचे धारदार चाकू से प्राणघातक हमला किया है, जिससे वह लहूलुहान हो गया है, जिसे उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज पेण्ड्री में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 35/2025 धारा 109 भारतीय न्याय संहित के तहत् अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। 

             मामला पंजीबद्व होने के बाद से श्रीमान मोहित गर्ग (भा0पु0से0) पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव के मार्गदर्शन में श्रीमान राहुल देव शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव एवं श्री पुष्पेन्द्र नायक नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव के दिशा निर्देश पर निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी बसंतपुर के नेतृत्व में प्रकरण के आरोपी मोनू यादव पिता देवी लाल यादव निवासी इंदिरा नगर थाना बसंतपुर का घटना कारित कर फरार हो गया था, जिसे मुखबीर के सूचना के आधार पर महज 04 घंटे भीतर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो जुुर्म करना स्वीकार किया तथा आरोपी से घटना प्रयुक्त धारदार चाकू जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में पेश किया गया, माननीय न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त होने पर जेल दाखिल किया गया।

          आरोपी थाना बसंतपुर का आदतन अपराधी है जिसके विरुद्ध पूर्व में भी अपराध क्रमांक 132/18 धारा 294, 506, 323, 34 अपराध क्रमांक 217/18 धारा 294,323, 506 अपराध क्रमांक 216/18 धारा 457,380 दर्ज है ।

 

     उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, सउनि. गोवर्धन देशमुख, प्र0आर0 राजेश परिहार आरक्षक प्रवीण मेश्राम, मोहसीन खान, राजेश्वर बंदेश्वर एवं रूपेन्द्र वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!