December 23, 2024

पुराने पुल को तोड़ने लिया टेंडर अधूरा तोड़ निकल ली राशि , ग्रामीण जन परेशान – मनोज साहू  टूटा पुल बन रहा परेशानी का शबाब, कोई तो सुध ले

Screenshot_2024_0923_173659

पुराने पुल को तोड़ने लिया टेंडर अधूरा तोड़ निकाल ली राशि , ग्रामीण जन परेशान – मनोज साहू 

टूटा पुल बन रहा परेशानी का शबाब, कोई तो सुध ले

कवर्धा खबर योद्धा ।। खदोड़ा खुर्द में प्रतापपुर रवेली को जोड़ने वाला एक छतीग्रस्त पुराना पुल था जिसके निर्माण के लिएं लोग लंबे समय से मांग करते आ रहे थे । देर सबेर लोगो की मांग पर नया पुल तो निर्माण कर दिया गया लेकिन पुराने पुल के बार पानी का बहाव विपरीत हो जाता था । इस विषय को लेकर स्थानीय लोगो ने एक बार फिर शिकायत दर्ज कराई और वर्ष 2022 , 23 में नए पुल निर्माण के साथ ही पुराने पुल को तोड़ने टेंडर निकाला गया ।

 

टेंडर की राशि लग, भग 19 लाख 98 हजार रूपये का रखा गया लेकिन 30 मीटर के पुल को अधूरा तोड़ कर छोड़ दिया गया । ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से शिकायत भी की लेकिन कुछ निस्कर्षण नही निकल पाया और अब यह पुराना पुल लोगो के लिए परेशानियों का कारण बनते जा रहा है । छोटे बच्चे इस पुराने पुल से नदी में छलांग लगाते है जिससे अनहोनी दुर्घटना घटित होने की आशंका बनी रहती है । वही ग्राम के निवासी मनोज कुमार साहू ने इसकी शिकायत भी की किंतु इस समस्या का अब तक कोई निराकरण नहीं हो पाया परेशान होकर जब इन्हों ने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी तो पता चला की एस्टीमेट के राशि में छेड़ खानी किया गया है ।

पहले जहा 19 लाख 90 हजार की राशि दर्साया गया था वही सूचना अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी लेने पर पता चला की उसे काट कर 16 लाख 46 हजार 30 रुपए कर दिया गया है ।

 

उन्हों ने कहा की एस्टीमेट में हुए काट छांट की जांच होनी चाहिए और इस मामले पर कार्यवाही भी किया जाना चाहिए क्यों की अधूरे पुल को जो तोड़ा गया है उसमे आम जन को तो परेशानी होती ही है इसके साथ ही छोटे बच्चे इस पुल से नदी में छलांग लगाते है जिससे दुर्घटना घटित होने की भी संभावना बनी रहती है ।

 

सूचना अधिकार के तहत लिए गए जानकारी के कुछ दस्तावेज खबर में प्रकाशित किया जा रहा है । तो इसके साथ ही मनोज कुमार साहू ने छती ग्रस्त पुल को जल्द तोड़े जाने की मांग की है । इसके साथ ही बरसती दिनों में नदी का पानी खेतो में अत्यधिक मात्रा में भराव होने के कारण फसले भी नुकसान होने का खतरा बना रहता है ।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!