महिला बच्चेदानी के अंदर बन गया था 12 किलोग्राम का मल्टीपल ओवेरियन सिस्ट (गांठ) का हुआ सफल ऑपरेशन
कवर्धा खबर योद्धा।। कबीरधाम जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र में रहने वाली सुकरतीन मेश्राम को नया जीवन मिला है। वह 60 वर्ष की है। जिला अस्पताल के चिकित्सकों की टीम में लगभग 4 घण्टे की कड़ी मेहनत से महिला की बच्चेदानी से 12 किलोग्राम का मल्टीपल ओवेरियन सिस्ट (गांठ) का सफल ऑपरेशन किया। परिवार जनों ने सीएमएचओ और सिविल सर्जन से सफल ऑपरेशन की पल-पल की खबर लेते रहे। महिला की सफल ऑपरेशन पर कलेक्टर श्री महोबे ने चिकित्सको की पूरी टीम को बधाई दी ।
उल्लेखनीय है की जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग जिला कबीरधाम के तत्वाधन पिछले दिनों 19 अगस्त को जिले के दूरस्थ और वनांचल झलमला में स्वस्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। बैगा बाहुल्य क्षेत्र तहसील बोड़ला अंतर्गत सुकरतीन मेश्राम उम्र 60 वर्ष निवासी महलीघाट बोक्करखार-चिल्फी तहसील बोडला की रहने वाली है। वह वनांचल क्षेत्र ग्राम झलमला में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में उपचार के लिए पहुंची अपना निःशुल्क इलाज कराया।
शिविर में उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों द्वारा चिन्हांकित किया गया। डॉ. विवेक चन्द्रवंशी खण्ड चिकित्सा अधिकारी बोड़ला द्वारा डॉ. केशव ध्रुव सिविल सर्जंन जिला चिकित्सालय कबीरधाम से संपर्क कर जिला चिकित्सालय कबीरधाम में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जिसका जिला चिकित्सालय कबीरधाम में सोनोग्राफी जांच और अन्य जांच किया गया। इसके बाद जिसके 23 अगस्त को 12 कि.ग्रा. का मल्टीपल ओवेरियन सिस्ट (गांठ) का सफल ऑपरेशन किया गया।
सिविल सर्जन डॉ केशव ध्रुव ने बताया कि वर्तमान में उक्त महिला की स्थिति सामान्य और स्वस्थ है। उक्त सफल चिकित्सकीय उपचार में जिला चिकित्सालय कबीरधाम के डॉ. मंजूषा यादव (स्त्रीरोग विशेषङ्ञ), डॉ. अर्पित यादव (सर्जरी विशेषज्ञ) डॉ. कवियर्सन (निश्चेतना विशेषज्ञ), डॉ. अजित शंकलेजा, समस्त ऑपरेशन थियेटर स्टॉफ और शिवगोपाल ठाकुर का योगदान सराहनीय रहा।
सेवा, सुधार, सुशासन और संकल्प के अमृतकाल का बजट : भावना बोहरा || Khabar Yoddha || छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने वर्ष 2024-25 के लिए छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार का बजट प्रस्तुत किया। भाजपा ने इसे अमृत काल के नींव का बजट नाम दिया है जिसमें उन्होंने 10 प्रमुख आधार […]
रेस्क्यू टीम ने बोड़ला के कनई नदी में गहन सर्चिंग कर नंदेश्वर का शव किया बरामद कवर्धा खबर योद्धा।। कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखंड के ग्राम दलदली निवासी नंदेश्वर की लापता होने और कनई नदी मे बहने की सूचना प्राप्त होने पर बोड़ला विकासखंड के अनुभागीय अधिकारी (राजस्व) श्रीमती गीता रायस्त को जांच करने के […]
डबल इंजन सरकार की प्राथमिकता केवल पूंजीपतियों का मुनाफा, छत्तीसगढ़ के जंगल और खनिज संसाधनों पर बुरी नज़र – सुरेंद्र रायपुर खबर योद्धा।। कोयला मंत्रालय द्वारा निजी पूंजीपति के कमर्शियल यूज के लिए कोल ब्लॉकों की नीलामी की सूची में छत्तीसगढ़ के जैव विविधता के अति महत्वपूर्ण क्षेत्रों के खदानों को शामिल किए जाने […]