January 14, 2025

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर मनाया जाएगा राज्य स्तरीय “उल्लास मेला” आयोजित देशव्यापी साक्षरता सप्ताह का हुआ भव्य आयोजन” का कल समापन

IMG-20240907-WA0058

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर मनाया जाएगा राज्य स्तरीय “उल्लास मेला” आयोजित

देशव्यापी साक्षरता सप्ताह का हुआ भव्य आयोजन” का कल समापन

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे मुख्य अतिथि

 

 

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत लागू किए गए उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के प्रति जागरूकता फैलाने और समाज के सभी वर्गों में शिक्षा का प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से 1 से 8 सितम्बर 2024 तक देशव्यापी साक्षरता सप्ताह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । 1 सितंबर को विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह के मुख्य अतिथि में प्रारंभ यह साप्ताहिक कार्यक्रम का समापन 8 सितंबर को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मुख्य आतिथ्य में समापन होगा

 

     1 सितंबर से निरंतर शिक्षा और साक्षरता पर केन्द्रित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन पूरे प्रदेश भर में,जिला,ब्लॉक, नगरीय क्षेत्रों और ग्राम पंचायतों के साथ-साथ प्रदेश के शैक्षणिक संस्थानों में किया गया।

        8 सितंबर 2024 को माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के मुख्य आथित्य और श्री केदार कश्यप जी के अध्यक्षता में पं.दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस समारोह एवं “उल्लास मेला” का आयोजन स्कूल शिक्षा विभाग, राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण,राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् द्वारा संपन्न किया जाएगा।

 

इस कार्यक्रम के माध्यम से बुनियादी साक्षरता, महत्वपूर्ण जीवन कौशल, व्यावसायिक कौशल, और सतत् शिक्षा पर ध्यान केंद्रित किया गया । इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री,मंत्री,सांसद सहित जनप्रतिनिधियों व जिला कलेक्टर व पुलिस विभाग के अधिकारियों ने उल्लास रथ और उल्लास शपथ के माध्यम से कार्यक्रम की सफलता पर अपनी विशेष सहभागिता प्रदान की।

 

      उल्लेखनीय है कि साक्षरता सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत पहले दिन 01 सितम्बर को उल्लास रथ की रवानगी और शैक्षणिक संस्थाओं में विभिन्न सेमिनार व सम्मेलन का आयोजन, दूसरे दिन 02 सितम्बर को समस्त शैक्षणिक संस्थानों में उल्लास ‘सबके लिए शिक्षा’ पर केन्द्रित गीत, नृत्य, पेंटिंग जैसे विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन, तीसरा दिन 03 सितम्बर को पंचायती राज संस्थाओं एवं नगरीय निकायों में उल्लास कार्यक्रम पर चर्चा और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन । इसी तरह चौथे दिन 04 सितम्बर को उल्लास महिला साक्षरता पर केंद्रित कार्यक्रम और व्यावसायिक कौशल पर आधारित सामग्री का प्रदर्शन, पांचवां दिन 05 सितम्बर को शैक्षणिक संस्थानों में उल्लास नवभारत साक्षरता पर केन्द्रित थीम पर भाषण और निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन, छठवां दिन 06 सितम्बर को नवाचारी गतिविधियों का प्रदर्शन और सतत शिक्षा पर केंद्रित कार्यक्रम, सातवां दिन 07 सितम्बर को शैक्षणिक संस्थाओं में उल्लास साक्षरता रैली का आयोजन एवं अंतिम दिवस कल 08 सितम्बर को राज्य स्तरीय “उल्लास मेला” और अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का आयोजन किया जाएगा।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!