February 10, 2025

स्टार प्रचारकों का आना होगा छत्तीसगढ़ राहुल गांधी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, प्रियंका आएंगे छत्तीसगढ़

Screenshot_2024_0412_103445

स्टार प्रचारकों का आना होगा छत्तीसगढ़

राहुल गांधी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, प्रियंका आएंगे छत्तीसगढ़

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे। लोकसभा चुनाव 2024 अब कुछ ही दिन बचे है, ऐसे में सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपनी प्रचार प्रसार में जुटी हुई है, इसी कड़ी में भाजपा और कांग्रेस के राष्ट्रीय छत्तीसगढ़ में चुनावी हुंकार भरेंगे। पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राहुल गांधी 13 अप्रैल को छत्‍तीसगढ़ आ रहे हैं। जगदलपुर के लाल बहादुर शास्‍त्री स्‍टेडियम में उनकी जनसभा होगी।

उल्लेखनीय है कि 13 तारीख को ही केंद्रीय रक्षा मंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह बस्‍तर के दंतेवाड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद उनकी खैरागढ़ में भी एक सभा होनी है।

खैरागढ़ राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र में आता है। पहले चरण में बस्तर में 19 व दूसरे चरण में राजनांदगांव, कांकेर व महासमुंद में 26 अप्रैल को मतदान होगा।

14 तारीख को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्‍तीसगढ़ आ रहे हैं।

वहीं कांग्रेस के राष्‍ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा गांधी का भी राजनांदगांव दौरा प्रस्‍तावित है, जहां वो जनसभा को सम्बोधित करेगी।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!