बिलासपुर से अमृतसर तक पांच फेरों के लिए स्पेशल ट्रेन राजधानी रायपुर से विद्या भूषण दुबे की रिपोर्ट
बिलासपुर से अमृतसर तक पांच फेरों के लिए स्पेशल ट्रेन
राजधानी रायपुर से विद्या भूषण दुबे की रिपोर्ट
रायपुर से दिल्ली होते हुए अमृतसर जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। क्योंकि रेलवे ने बिलासपुर से अमृतसर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन पांच फेरों के लिए चलेगी। रेलवे के इस निर्णय से 9 हजार से अधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिलेगा। इससे रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और डोंगरगढ़ सहित प्रदेश भर के रेल यात्रियों को लाभ मिलेगा। यह गाड़ी बिलासपुर से प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को 25, 29 जून, 2, 6 और 9 जुलाई और अमृतसर से आने वाली प्रत्येक गुरुवार और सोमवार 27 जून, 1, 4, 8 और 11 जुलाई को चलेगी।”
स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को बिलासपुर से 1.30 को रवाना होकर 3.15 को रायपुर पहुंचेगी और 3.20 को रायपुर से रवाना होगी और 7.15 को अमृतसर पहुंतचेगी। ठीक इसी तरह अमृतसर से प्रत्येक गुरुवार और सोमवार को शाम 8.10 बजे रवाना होगी और अगले दिन 9.25 को रायपुर और 11.45 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। इसे दिल्ली और अमृतसर जाने वाले यात्रियों को सीधा फायदा मिलेगा।
भोपाल मण्डल के बीना, भोपाल, इटारसी स्टेशन पर स्टॉप लेकर अगले स्टेशन को जाएगी. झांसी ग्वालियर आगरा पुरानी दिल्ली नई दिल्ली होते हुए अमृतसर को जाएगी