December 23, 2024

सड़क बना दो साहब तो ये गली से दूर होगी गंदगी  पंडरिया के वार्ड क्रमांक 2 के इस गली से गुजरना गवारा नहीं , पर मजदूरी है 

IMG_20240924_101827

सड़क बना दो साहब तो ये गली से दूर होगी गंदगी 

पंडरिया के वार्ड क्रमांक 2 के इस गली से गुजरना गवारा नहीं , पर मजदूरी है 

 

पंडरिया खबर योद्धा ।।  नगर पंचायत पंडरिया के वार्ड क्रमांक 2 की इस गली से गुजरना इतना आसान नहीं अगर गिर गए तो वापस घर लौटना पड़ेगा । दरअसल गोपी बंध पारा और समरू पारा को जोड़ने वाली इस गली में 12 महीने सड़को पर नही का गंदा पानी जमा रहता है जिससे बीमारी फैलने का तो खतरा बना रहता है ।

 

इसके साथ ही स्कूली बच्चे भी काफी परेशान रहते है । इस नाली की समस्या को लेकर कितनो बार आवेदन दिया गया लेकिन अब तक किसी ने इनके आवेदन की सूद नही ली । बताया जा रहा है

की इस गली में सड़क निर्माण नही हो पाने के कारण आम लोगो को नाली के पानी के ऊपर से गुजरना पड़ रहा है और आए दिन ये परेशानी बनी रहती है। वार्ड के लोगो ने जल्द इस गली में सड़क निर्माण करने की मांग ।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!