सड़क बना दो साहब तो ये गली से दूर होगी गंदगी पंडरिया के वार्ड क्रमांक 2 के इस गली से गुजरना गवारा नहीं , पर मजदूरी है
सड़क बना दो साहब तो ये गली से दूर होगी गंदगी
पंडरिया के वार्ड क्रमांक 2 के इस गली से गुजरना गवारा नहीं , पर मजदूरी है
पंडरिया खबर योद्धा ।। नगर पंचायत पंडरिया के वार्ड क्रमांक 2 की इस गली से गुजरना इतना आसान नहीं अगर गिर गए तो वापस घर लौटना पड़ेगा । दरअसल गोपी बंध पारा और समरू पारा को जोड़ने वाली इस गली में 12 महीने सड़को पर नही का गंदा पानी जमा रहता है जिससे बीमारी फैलने का तो खतरा बना रहता है ।
इसके साथ ही स्कूली बच्चे भी काफी परेशान रहते है । इस नाली की समस्या को लेकर कितनो बार आवेदन दिया गया लेकिन अब तक किसी ने इनके आवेदन की सूद नही ली । बताया जा रहा है
की इस गली में सड़क निर्माण नही हो पाने के कारण आम लोगो को नाली के पानी के ऊपर से गुजरना पड़ रहा है और आए दिन ये परेशानी बनी रहती है। वार्ड के लोगो ने जल्द इस गली में सड़क निर्माण करने की मांग ।