नाबालिक बालिका से छेड़ छाड़ करने वाले आरोपी को चिल्फी पुलिस ने किया गिरफ्तार
नाबालिक बालिका से छेड़ छाड़ करने वाले आरोपी को चिल्फी पुलिस ने किया गिरफ्तार
कवर्धा खबर योद्धा ।। छत्तीसगढ़ में कबीरधाम जिले के थाना चिल्फी में नाबालिक बालिका अपने परिजनों के साथ थाना आकर लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज करायी की मै दिनांक- 21.09.2024 को शाम 05 बजे डेम में नहा रही थी, तभी दशरू मेरावी अचानक पीछे से आकर बुरी नियत से मेरे हाथ बाह कमर को पकड़कर छेड़छाड़ किया है।
प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना चिल्फी में अपराध क्र. 38/24 धारा 74,79 बी.एन.एस. 08 पाकसो एक्ट दर्ज़ कर विवेचना में लिया गया. प्रकरण के आरोपी दशरू मेरावी पिता सुक्कल मेरावी उम्र 44 वर्ष साकिन लुप को दिनांक- 22.09.2024 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।