December 6, 2024

काँग्रेस सरकार में किया गया करोड़ो रूपये का घोटाला-नारायण चंदेल

IMG-20240823-WA0066

 काँग्रेस सरकार में किया गया करोड़ो रूपये का घोटाला-नारायण चंदेल

कवर्धा खबर योद्धा ।। भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान हेतु आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में प्रशिक्षण देने पहुँचे पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने eow द्वारा दर्ज किए गए एफ आई आर के संबंध में हाई कोर्ट में दर्ज याचिका पर प्रतिक्रिया देते हुए काँग्रेस को घेरा । इस दौरान उन्होंने पिछली काँग्रेस सरकार में हुए भ्रष्टाचार पर काँग्रेस के बड़े नेताओं पर हमला करते हुए कहा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 5 वर्षो में सिंडिकेट बनाकर करोड़ों रुपये का भ्रस्टाचार किया गया । हमने विपक्ष में रहते हुए भी ईस मुद्दे को बड़े जोर शोर से जनता के सामने रखा था । इस पूरे मामले में ए सीबी और eow ने दर्जनों लोगों पर एफ आई आर दर्ज किया है जिसमे सिंडिकेट बनाकर 2161 करोड़ रुपये अनाधिकृत तरीके से कमाई की बात आ रही हैं।

इस पूरे मामले में eow द्वारा दर्ज एफ आई आर के विरुद्ध 13 से अधिक याचीका हाई कोर्ट में लगाया गया जिसे माननीय न्यायालय ने पूर्णतः खारिज कर दिया साथ ही पुरे मामले ने भ्रष्टाचार को लेकर गंभीर टिपण्णी की है । देवेंद्र यादव सहित कई बड़े नेता अनवर ढेबर एजाज ढेबर सहीत अन्य कई प्रकार के अनाधिकृत कार्यो में पूरे 5 वर्ष काँग्रेस सरकार लिप्त रही है।

उन्होंने कहा एसीबी और eow जैसे संस्थाओं पर उंगली उठाना कांग्रेसियों का पुराना काम है इन्हें लगता है जनता के पैसे का ये बंदरबांट करते रहे और संस्था मूक बधिर बनकर देखती रहे । पर ऐसा होने वाला नही है जो गलत है जिन्होंने भ्रष्टाचार किया है उनका स्थान जेल ही है और जल्द ही ये सिंडिकेट जेल में रहेंगे ।

कार्यक्रम में प्रमुख रुप जिला भाजपा प्रभारी दिनेश गाँधी, जिला अध्यक्ष अशोक साहू, पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामकुमार भट्ट ,महामंत्री क्रांति गुप्ता ,संतोष पटेल सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!