June 20, 2025

दबंगों से त्रस्त सरपंच ने एसपी से लगाई गुहार

 

 

 

कवर्धा खबर योद्धा।। दबंगों से त्रस्त ग्राम पंचायत दशरंगपुर के सरपंच ने पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की गुहार लगाई है।

 

इस संबंध में पुलिस अध्ीक्षक को सौंपे गए नामजद ज्ञापन में ग्राम सरपंच तारकेश्वर सिंह मरकाम ने आरोप लगाया है कि गांव के कुछ दबंग बेवजह ग्राम पंचायत के कार्यो में दखल दे रहे हैं और उस पर किसी काम को करने अथवा न करने का दबाव बरा रहे हैं।

 

 

सरंपच ने यह भी आरोप लगाया कि व आदिवासी समाज से एक निर्वाचित सरपंच है यह बात भी दबंगों का नगवार गुजर रही है और वे उसे अनावश्यक रूप से परेशान कर झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दे रहे हैं।

 

जानकारी को मुताबिक शनिवार को ग्राम सरपंच श्री मरकाम के साथ बड़ी संख्या में जिला मुख्यालय पहुंचे आदिवासी समाज के लोगों ने दबंगों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर एसपी को ज्ञापन सौंपा है।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

   

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!