December 23, 2024

ग्राम पंचायत गैंदपुर के सरपंच-सचिव पर पंचायत फंड की राशि गबन का आरोप

IMG-20240926-WA0025

ग्राम पंचायत गैंदपुर के सरपंच-सचिव पर पंचायत फंड की राशि गबन का आरोप

लिखित में की गई शिकायत कार्यवाही का इंतजार

 

कवर्धा सहसपुर लोहारा ।। जिले के सहसपुर लोहारा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत गैंदपुर के ग्रामीणों ने सरपंच सचिव पर पंचायत की राशि का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है, जिसकी शिकायत जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा व जिला पंचायत सीईओ से करते हुए जांच की मांग की है। ग्रामीणों ने अपनी छ: सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है, जिसमें बताया गया है की नियम के विरुद्ध पंचायत प्रतिनिधि एवं सचिव अपने रिश्तेदार व पुत्र के खाते में लगभग 5 लाख का फर्जी आहरण किया है जबकि पंचायती राज अधिनियम में यह स्पष्ट उल्लेख है कि कोई भी पंचायत प्रतिनिधि व शासकीय सचिव अपने व अपने रिश्तेदार के खाते में भुगतान नहीं कर सकता।

दोनों ने फर्जी तरीके से पूर्व में जो आरसीसी सड़क बनी है जो 8 से 10 वर्ष पुराना है। जिसे वर्तमान दिनांक में नया निर्माण बताकर पंचायत की राशि को फर्जी आहरण किया है। आगे बताया कि पंचायत की एक लाख रुपए की फर्जी बिल लगाकर ग्राम वासियों को मिष्ठान में खर्च बताया है। एक लाख मिष्ठान में खर्च विचार करने वाली बात है।

 

पूरी तरह से फर्जी आहरण है। 15 वें वित्त की राशि, स्वच्छता के अंतर्गत प्राप्त राशि से नाली मरम्मत के नाम पर फर्जी 3 लाख व सफाई के नाम पर 2 लाख फर्जी आहरण किया है। पेयजल की राशि 15 वें वित्त से पाइप लाइन विस्तार और पंप स्थापना के नाम से फर्जी आहरण किया है।

 

शिकायतकर्ता में खेमलाल, जीवन, छन्नू, बंसी राम, गिरधर, राजाराम रजक, प्रकाश साहू, दीनबंधु ठाकुर, माखन साहू ने 15 दिन के भीतर जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। ग्राम पंचायत गैंदपुर में पदस्थ सचिव के पास 02 पंचायत का प्रभार है, जिसमें दुसरा पंचायत सहसपुर लोहारा विकासखण्ड का ग्राम पंचायत खैरझिटी है। वहाँ के कार्यों की जाँच भी अपने आप में जाँच का विषय है।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!