आयुष्मान पखवाड़ा शिविर का किया गया आयोजन अब मोबाइल के माध्यम से भी कार्ड बनेगा
आयुष्मान पखवाड़ा शिविर का किया गया आयोजन
अब मोबाइल के माध्यम से भी कार्ड बनेगा
कवर्धा खबर योद्धा।। कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देश पर कबीरधाम जिले में आयुष्मान पखवाड़ा अंतर्गत व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आज परिहार हास्पिटल आयुष्मान पखवाड़ा शिविर का आयोजन किया गया। इस पखवाड़े का उद्देश्य उन सभी पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन सुनिश्चित करना है, जो अब तक किसी कारणवश इस योजना से वंचित रह गए हैं। आयुष्मान पखवाड़ा शिविर में अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष श्री मनहरण कौशिक, .डॉ.शशिकपुर सिंह परिहार, श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, उमंग पांडे, अनिल साहू, पवन जायसवाल अजय ठाकुर, रामगोपाल सिंह ठाकुर उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री वर्मा के मार्गदर्शन मेंघर-घर जाकर छूटे हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड पंजीयन के साथ ही स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों में ग्रामीणों की प्राथमिक स्वास्थ्य जांच की जा रही है और उन्हें आवश्यकतानुसार उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। आयुष्मान पखवाड़े के अंतर्गत शेष हितग्राहियों को योजना का लाभ देने के लिए चरणबद्ध तरीके से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि आज से 06 वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर परिवार को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की थी। इन 06 वर्षों में करोड़ों परिवारों को इस योजना का लाभ मिला है। जिले में 7 लाख 85 हजार 950 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें से अब तक 6 लाख 92 हजार 888 कार्ड बनाए जा चुके हैं। 20 से 30 सितंबर तक चलने वाले इस आयुष्मान पखवाड़े के दौरान छूटे हुए सभी पात्र हितग्राहियों के कार्ड बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है।
अब मोबाइल के माध्यम से भी कार्ड बना सकते हैं
भारत सरकार ने स्मार्ट फ़ोन के माध्यम से घर पर ही कार्ड बनाने की सुविधा भी उपलब्ध करवाई है। इसके लिए सर्वप्रथम प्ले स्टोर से आयुष्मान ऐप डाउनलोड करें। आयुष्मान लॉगिन पर जाएं। विकल्प चुनें मोबाईल नंबर दर्ज कर ओटीपी डालकर लॉगिन करे। इसके बाद दूसरा विकल्प आएगा जिस पर स्टेट राशन कार्ड फैमिली आईडी जिला राशन नंबर दर्ज करें। यदि आधार कार्ड से लिंक मोबाइल उपलब्ध है तो आधार ओटीपी विकल्प का चयन करें। यदि आधार लिंक मोबाइल उपलब्ध न हो तो फेस ओथ विकल्प का चयन करें। यदि फिंगरप्रिंट डिवाइस उपलब्ध हो तो फिंगरप्रिंट का चयन करें और प्रक्रिया पूर्ण करें। इसके बाद कैप्चर फोटो का विकल्प पर जाकर अपना क्लोजअप फोटो कैप्चर करें पश्चात मोबाइल नंबर व एड्रेस की जानकारी भरकर सबमिट बटन दबाए। अप्रूवल होने की प्रतीक्षा करें। अप्रूवल होने के बाद आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करें। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र या टोल फ्री नं.104 या 14555 में संपर्क करें।