Chhattisgarh राज्य में रेलवे के विकास हेतु केंद्र सरकार प्रतिबद्ध- संतोष पाण्डेय
नवीन रेल लाइन के निर्माण में डबल इंजन की सरकार
Chhattisgarh राज्य में रेलवे के विकास हेतु केंद्र सरकार प्रतिबद्ध- संतोष पाण्डेय
– डोंगरगढ़-कटघोरा नई रेल लाइन को गति प्रदान करने की बात भी रखी
कवर्धा खबर योद्धा ।। लोकसभा के जारी बजट सत्र के दौरान राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से सांसद संतोष पाण्डेय ने रेल के क्षेत्र में विकास हेतु छत्तीसगढ़ राज्य को प्राप्त 6922 करोड़ के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।
सांसद संतोष पाण्डेय ने कहा कि साल 2009 में छत्तीसगढ़ राज्य को दक्षिण पूर्व मध्य रेल के माध्यम केन्द्रीय बजट में मात्र 311 करोड़ की राशि प्राप्त हुई जबकि साल 2024 में 6922 करोड़ प्राप्त हुए है, बजट में 22 गुना वृदि कर रेल के क्षेत्र में विकास को गति प्रदान करने में केंद्र की मोदी सरकार हमेशा से प्रतिबद्ध रही है। उन्होंने आगे बताया कि राज्य के 32 रेलवे स्टेशन को अमृत स्टेशन योजना में शामिल कर नवीनीकरण व उन्नयन का कार्य जारी है, साथ ही 37018 करोड़ की लागत से 25 नयी रेल परियोजनाओ पर कार्य जारी है। छत्तीसगढ़ राज्य में 141 ओवर ब्रिज व अंडर ब्रिज का निर्माण किया गया है जिसमे से 14 राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से है।
सांसद पांडेय ने डोंगरगढ़ से कटघोरा नवीन रेल लाइन को गति प्रदान करने के विषय को सदन में रखते हुए बताया कि इस नवीन रेल लाइन का जल्द निर्माण कार्य चालू होना आवश्यक है। जिससे मुंबई हावड़ा मेन लाइन पर रेल ट्रैफिक का दबाव थोडा कम होगा। मालगाड़ियों का परिवहन नवीन रेल लाइन से करने पर वर्तमान में ट्रेनों के समय से चलाये जाने में सहयोग प्राप्त होगा। नवीन रेल लाइन के निर्माण में डबल इंजन की सरकार का प्रभाव भी देखने मिला है जिसमे रेल मंत्रालय ने 500 करोड़ और छत्तीसगढ़ की विष्णु देव सरकार ने 300 करोड़ का बजट प्रावधान किया है। सांसद पाण्डेय ने राजनांदगांव और डोंगरगढ़ स्टेशन में पूरी-गाँधीधाम, पूरी-अजमेर, भगत की कोठी, डोंगरगढ़-रायपुर लोकल मेमू सहित अन्य ट्रेनों के ठहराव की मांग भी सदन के माध्यम से रखी है।
सांसद पाण्डेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार रेल के साथ ही साथ सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के सर्वांगीण विकास की ओर सदैव अग्रसर है। सौर उर्जा से लेकर रेल, एवं नवीन सड़को से लेकर औद्योगिक विकास तक सभी क्षेत्रो में डबल इंजन की सरकार का जादू दिखेगा।