सचिन तेंदुलकर हाथों में पिचकारी लेकर पहुंचे युवराज के पास , जमकर खेले होली
सचिन, युवराज , मास्टर क्रिकेटर्स ने रायपुर में खेली होली
विडिओ हुआ वायरल
रायपुर विद्या भूषण दुबे।। भारतीय टीम के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इंडिया मास्टर्स लीग खेलने के लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पहुंचे हुए हैं। जिसमें सचिन तेंदुलकर सहित अन्य खिलाड़ियों ने होली का जमकर आनंद उठाया।
इसी से जुड़े एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें में सचिन कह रहे हैं कि पानी का गन लोडेड है, जा रहे हैं युवराज सिंह के रूम में वो कल रात बहुत छक्के मारे हैंअब हम जा रहे हैं छक्के-चौके मारने।।
सचिन अपनी पूरी टीम के साथ सीढ़ियों से चढ़ते हुए सीधे युवराज सिंह के रूम में जा पहुंचे। चुपके से रुम को खुलवाते हुए युवराज पर रंग से सराबोर कर दिया। उनके साथ ही पूरी टीम पिचकारी लेकर टूट पड़ी।
उसके बाद अंबाती रायुडू के कमरे में भी घुसे और उन्हें भी रंग में डूबो दिया।
जब सचिन तेंदुलकर पिचकारी में पानी भर रहे थे, इस दौरान युसूफ पठान बाल्टी भरकर लाते हैं और सचिन पर उड़ेल देते हैं। युसूफ पठान ने सचिन को पानी में डुबो दिया। कुछ और लोगों ने भी सचिन को पिचकारी से रंगों से लाल-पीला कर दिया। इस तरह जमकर होली खेली ।