16 जिलों के अलर्ट जारी: मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए जारी किया अलर्ट

16 जिलों के अलर्ट जारी: मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए जारी किया अलर्ट
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। मार्च के महीने में ही इस बार गर्मी ने अपना रौद्ररूप दिखाना शुरू कर दिया है। प्रदेश के कई हिस्सों में अभी से ही गर्म हवाएं चलने लगी है। लू के असर से दोपहर बाद लोगों का घरों से निकलना कम कर दिए है। इधर मौसम विभाग ने लू को लेकर चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 16 जिलों में अगले 24 घंटे तक लू चलने की चेतावनी दी है।।
मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ के बालोद, बलौदाबाजार, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, कांकेर, कोरबा, महासमुंद, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव, सक्ती, सारंगढ़ बिलाईगढ़ में अगले 24 घंटे में तेज गर्म हवाएं चलेगी।
बता दें कि गर्म हवाओं की वजह से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में जन जीवन प्रभावित रहेगा। छत्तीसगढ़ में 40 डिग्री तापमान सामान्यतः अप्रैल महीने में पहुंचता है, परंतु इस वर्ष मार्च महीने में ही तापमान 40 डिग्री को पार कर चुका है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में पारा काफी बढ़ा हुआ है।।
बिलासपुर और रायपुर में भी शुक्रवार को लू जैसे हालात रहे। यहां भी तापमान 40 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिनों में दिन के तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है। प्रदेश में तापमान बढ़ने की वजह खुला आसमान बताया जा रहा है। इसकी वजह से सूरज की किरणें सीधे धरती पर पड़ रही हैं, इसलिय तापमान बढ़ा है।
लोगों ने घरों के गमलों में लगाए गए पौधों की सुरक्षा बढ़ा दी है । गमलों के पौधों को दो से तीन समय पानी दिया जा रहा है । कई लोग घरों में अभी से ग्रीन नेट लगना शुरू कर दिए हैं।।