चुनाव की सुगबुगाहट शुरू कर्मचारियों अधिकारियों की मांगी गई जानकारी
चुनाव की सुगबुगाहट शुरू
कर्मचारियों अधिकारियों की मांगी गई जानकारी
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे ।। निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा भले अभी नहीं हुई है परंतु विभागीय स्तर पर तैयारियां प्रारंभ हो गई है। जिस तरह से विभागीय स्तर पर चुनाव की तैयारियों को लेकर पत्र भेजे जा रहे हैं, उसके यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि दिसंबर जनवरी महीने में निकाय/पंचायत चुनाव हो सकता है। इसी कड़ी में विभिन्न विभागों में चुनाव संपन्न कराने के लिए कर्मचारियों और अधिकारियों की सूची तैयार की जा रही है।
इधर जिला निर्वाचन तरफ से चुनाव कराने को लेकर सभी विभागों से अधिकारियों व कर्मचारियों की सूची मांगी गयी है। संबंधित विभागों को एक सप्ताह के भीतर जिलों से ये सूची मांगी गयी है। समझा जा रहा है कि सूची मिलने के बाद चुनाव के मद्देनजर ट्रेनिंग शुरू हो सकती है।
सरकार जहां परिसीमन की तैयारी कर रही है वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक दल भी अपनी अपनी तैयारी शुरू कर दिए है। वहीं वार्डों में टिकट के दावेदार नेताओं द्वारा सियासी जमीन की भी तलाश शुरू कर दी गई है। इन दिनों तीज-त्योहार और धार्मिक उत्सव का माहौल है, तो इस माहाैल में भी अपनी सियासी रोटी सेंकने और टिकट के दावेदार अपनी छवि चमकाने में लगे हुए हैं।