April 15, 2025
IMG-20250413-WA0049

नारी शक्ति सम्मान से  सम्मानित हुईं रीना 

कवर्धा खबर योद्धा ।। एशियन न्यूज़ भारत और न्यूज़ 21 के तरफ से “नारी उत्कृष्टता पर किये जा रहे उत्कृष्ट कार्य को सम्मान के लिए स्टेट लेबल के अवार्ड रायपुर में📍 “the triton hotel ,great eastern road, telibandhaa Chowk raipur मे एशियन न्यूज और न्यूज़ 21 द्वारा यह  सम्मान कार्यक्रम का आयोजित किया गया था जिसमे कबीरधाम की बेटी सुश्री रीना शर्मा  (महिला सैनिक) को उनके 12 सालों के उत्कृष्ट सेवा कार्यो को देखते हुए सम्मानित किया गया लगातार 12 वर्षो से यह बेटी जिले को किसी न किसी कार्यो से गौरवान्वित करते आ रही हैं यह अपने ड्यूटी के कार्यो को करने की अतिरिक्त समाज सेवा मे अग्रणीय भुमिका निभाते आई है चाहे पर्यावरण को लेकर रक्तदान शिविर को लेकर गौ सेवा को लेकर हमेशा एक्टिव रहकर कार्य करती रहती हैं रीना शर्मा वर्तमान मे विवेकानंद फोर्स एकेडेमी मे कार्यरत है और बहोत सालों से जिले के युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित करते आ रही है इन्होंने अग्निवीर युवाओं को जिला रोजगार अधिकारी के मार्गदर्शन से निशुल्क फार्म भरवाने मे मदद की थी और और उन्हे देश सेवा मे जाने के लिए प्रेरित करते आ रही हैं ऐसे विभिन्न क्षेत्रों मे जिले मे हमेशा सक्रिय रहकर देशभक्त और देश सेवा समाज सेवा के हित में कार्य करते रहती हैं और अपने विभाग का नाम एवं अपने माता पिता का रौशन करते आ रही हैं जिससे जिलावासी हमेशा हर्षित होते आई है न्यूज़ एशियन के सवाल पूछने पर रीना शर्मा जी बताई की जॉब छोटा बड़ा नही होता अगर हिम्मत हो तो हर कार्य को अच्छाईयों से किया जा सकता हैं जीवन मे हार नही जीत के बारे मे सोचनी चाहिए और सबको मोटीवेट करते रहना चाहिए कुछ बड़ा नही कर सकते तो छोटा प्रयास तो कर सकते है और सेवा कार्य के लिए समाजहित मे प्रयास करती रहनी चाहिए।

यह सम्मान ऑनलाइन फार्म के माध्यम से भरा गया था एवं जूरी गठित किया गया था और जिनको सम्मान देना है उनका निर्णय जूरी के सदस्य लोग निर्णय लिए थे इस अवार्ड मे किसी का हस्तक्षेप नही था जो उत्कृष्ट प्रदर्शन हर कार्यो में किये है उनको यह सम्मान मिला हैं जिसमे कबीरधाम के बेटी रीना शर्मा को यह सम्मान प्राप्त हुआ हमेशा सुर्ख़ियों मे रहने वाली रीना शर्मा आयरन लेडी की तरह इनका कार्य है जो हर कोई नही कर सकते अपने लिए सभी जीते हैं लेकिन जो सेवा कार्यो के लिए अपने जीवन को त्याग कर कई सालों से समाज हित और देश हित खेल हित सेवाभावी जैसे कार्यो से सम्मानित होते आ रही है 8 मार्च 2025 वूमनिया अवार्ड से अभी अभी इनको रायपुर मे स्टेट लेबल का अवार्ड से सम्मानित किया गया था और अभी स्टेट लेबल अवार्ड ।

” आज की नारी”जज्बे को सलाम नारी शक्ति सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया 

इनको इनके सेवा कार्यो के लिए कई बार राज्य और स्टेट लेबल का अवार्ड मिल गया है 

ईस सम्मान समारोह मे मुख्य अतिथी के रूप में छतीसगढ़ महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी रजवाड़े , धरशीवा विधायक  अनुज शर्मा , रायपुर विधायक  पुरंदर मिश्रा,  सुनील सोनी , सिंगर आरु साहू, मोना सेन, एशियन न्यूज के जय दुबे, हर्षित सीघानिया जी एवं एवं बहोत सारे न्यूज़ चैनल के एडिटर मौजुद थे इस तरह से उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित करते रहने से महिलाओं मे एक नई जोश आती हैं और अच्छे कार्य करने के लिए समाज प्रेरित होती हैं आज की नारी जज्बे से नारी शक्ति सम्मान से रीना शर्मा ने जिले को गौरान्वित की है हम सभी उनके उज्जवल भविष्य की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते है।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!