रायपुर कांग्रेस में दिखा बगावती शुरू, तीखे हुए तेवर नगरीय निकाय चुनाव के लिए हुआ टिकट वितरण

रायपुर कांग्रेस में दिखा बगावती शुरू, तीखे हुए तेवर
नगरीय निकाय चुनाव के लिए हुआ टिकट वितरण
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। नगरीय निकाय चुनाव के लिए टिकट वितरण के बाद कांग्रेस में बगावती तेवर देखने को मिल रहा है। कई पूर्व पार्षदों ने मंगलवार को टिकट नहीं मिलने पर आखिरी दिन नामांकन दाखिल कर दिया है। दो बार के पार्षद समीर अख्तर, पूर्व पार्षद बंटी होरा, और आकाश तिवारी ने नामांकन दाखिल कर दिया।
इसके अलावा आकाशदीप शर्मा, पूर्व पार्षद जसबीर ढिल्लन, विमल गुप्ता, प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रवक्ता पूनम पाण्डेय ने पार्टी से बगावत कर अपने-अपने वार्डों से नामांकन दाखिल कर दिया है।
इधर कई प्रमुख पदाधिकारियों ने महिला कांग्रेस नेत्री और पूर्व पार्षद अनिता फूटान, शहर जिला कांग्रेस की पदाधिकारी ज्योति देवांगन, रामकुंड के ब्लाक अध्यक्ष भीम यादव, और युवक कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष देवव्रत श्रीवास ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है।
रायपुर नगर निगम के वार्ड प्रत्याशियों की सूची नामांकन दाखिले के आखिरी दिन तडक़े जारी की गई। इसमें भी चार वार्डों के प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए हैं। मगर इन वार्डों में दावेदारों से फार्म जमा करवाए हैं। शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहा कि पार्टी जिन्हें तय करेगी उन्हें बी फार्म दे दिया जाएगा।
मौलाना अब्दुल रऊफ बैजनाथ पारा वार्ड के प्रत्याशी की घोषणा रोकी गई। बैजनाथ पारा वार्ड से एजाज की पत्नी अंजुमन ढेबर का नाम पैनल में रखा गया है।
पार्टी ने सैद्धांतिक रूप से तय किया है कि एक ही परिवार के दो सदस्यों को एक साथ टिकट नहीं दी जाएगी। जबकि ऐजाज का नाम भगवतीचरण शुक्ल वार्ड से घोषित किया गया है।