December 5, 2024

कबीरधाम जिले के 47 नवीन सड़क निर्माण कार्य के लिए 135 करोड़ 72 लाख 84 हजार रूपए स्वीकृति 

Screenshot_2024_0828_193557

 

 कबीरधाम जिले के 47 नवीन सड़क निर्माण कार्य के लिए 135 करोड़ 72 लाख 84 हजार रूपए स्वीकृति 

 

कबीरधाम जिले के इन सड़कों को मिली स्वीकृति

 

कवर्धा खबर योद्धा ।।  छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण पिर.कि.इकाई कवर्धा के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि पीएम जनमन योजना के तहत 47 नवीन सड़क निर्माण कार्य के लिए 135 करोड़ 72 लाख 84 हजार रूपए स्वीकृति मिली है।

 

इन सड़कों में कवर्धा विधानसभा अंतर्गत ग्राम मेन रोड बांटीपथरा से छिंदपुर, इन्द्रीपानी से लालमाटी, दलदली मेन रोड दुर्जनपुर से घाटमुंडा, केसमर्दा से बोदई, बांकी, दलदली मेन रोड केसमर्दा से रब्दा, बांटी पथरा से पड़ियाधरान, बोदई से खुर्रीपानी, मेन रोड से कुरकी, दलदली मेन रोड से गभौड़ा, मेन रोड बैजलपुर से बिगरहा, बांटीपथरा से बीचपारा, भुरसीपकरी से चितावर,

कबराटोला से डीलवापारा, कोयलारी से मोदियापथरा, मेन रोड से बरटोला, मेन रोड से बाघमड़ा, हड़ही, भरतपुर से लीलादादर, मुड़घुसरी ए से सरई, चिमरा मेनरोड से बरभांवर मिडिल स्कूल तक, मेन रोड आमापानी से खिचराही, मेन रोड से धारपथरा, मेन रोड पगवाही से बेलापानी, आमापानी से माचापानी, सिंघनपुरी से बैगाडेरा, बरपानी से झुरगीदादर, सिंघारी छुईखदान से कुरूलुपानी मेनरोड रेंगाखार रोड से परसाही बैगापारा, मेन रोड से दुर्जनपुर, बैगापारा मेन रोड शंभुपीपर से बरहापानी, दलदली रोड कोटनापानी से जामपानी, मेनरोड पंडरीपानी से सौरू गांव शामिल है।

इसी तरह पंडरिया विधानसभा अंतर्गत ग्राम माठपुर से नागाडबरा, मुनमुना से कमराखोल, बकेला से मुरकी, चतरी से ईमलीटोला, माहीडबरा से कौवानार, लेलियापानी लेदरा से अजवाईनबाह, सेंदूरखार से सेजाडीह, अमनिया बांगर रोड राहीडांड से चाऊरडोंगरी, मेनरोड कामठी से बैगापारा, कांदावनी से बंसाटोला, मेनरोड से डफरापानी, रूखमीदादर से सांईटोला, तेलियापानी लेदरा से तिनगढ्ढा, अमनिया से अमलीटोला, बंदौरा से परेवाछापर जामुनपानी और ग्राम अमनिया से बरटोला शामिल है।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!