भोरमदेव अभ्यारण क्षेत्र(धवईपानी) में दुर्लभ इंडियन बाइसन का फिर हुआ शिकार
कवर्धा जिले के भोरमदेव अभ्यारण क्षेत्र से वन्य प्राणी शिकार का एक बेहद गंभीर मामला निकलकर सामने आया है।
बोड़ला विकासखंड अंतर्गत ग्राम धवईपानी बिट के क्षेत्र में शिकारियों द्वारा करंट लगाकर दो दुर्लभ इंडियन बाइसन (गौर) का शिकार किया गया है। इस घटना से वन विभाग में हड़कंप मच गया है।
फ़ाइल फोटो
मिल रही जानकारी के अनुसार, शिकारियों ने जंगल में अवैध रूप से विद्युत करंट फैलाकर बाइसन को निशाना बनाया। करंट की चपेट में आने से दोनों बाइसन की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही वन मंडल अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी गई।
वन विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को भी जांच में लगाया है। प्रारंभिक जांच के आधार पर दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि यह एक संगठित शिकार गिरोह का मामला हो सकता है।
गौरतलब है कि पिछले दो महीनों में चार बाइसन की मौत हो चुकी है, जिससे वन विभाग की कार्यप्रणाली और वन्य प्राणी सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद अभ्यारण क्षेत्र में शिकार की घटनाएं रुक नहीं पा रही हैं।
वन्य जीव प्रेमियों और पर्यावरण संगठनों में इस घटना को लेकर भारी रोष है। विशेषज्ञों का कहना है कि इंडियन बाइसन जैसे संरक्षित और दुर्लभ वन्य प्राणी का शिकार जैव विविधता बडा खतरा बन सकता है।
जमकर भड़की पंडरिया विधायक भावना बोहरा आकांक्षा हाट मेला में पहले ही दिन भारी अव्यवस्था कवर्धा खबर योद्धा ।। पीजी कॉलेज ग्राउंड में स्थित इनडोर स्टेडियम में चल रहे तीन दिवसीय आकांक्षा हाट मेला में पहले ही दिन भारी अव्यवस्था और जमकर लापरवाही देखी गई । हालात उस वक्त बेकाबू हो गए जब पंडरिया विधायक […]
भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से एक मृत महिला के खाते से 2.85 लाख रुपये की अवैध निकासी का मामला मृत महिला के खाते से अज्ञात व्यक्ति ने की धोखाधड़ी, 2.85 लाख की अवैध निकासी कवर्धा खबर योद्धा।।(बोडला) – बोडला में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां भारतीय स्टेट बैंक की शाखा […]
संत शिरोमणि गुरु रविदास की 648वीं जयंती: कवर्धा में मनाया जाएगा ऐतिहासिक उत्सव कवर्धा खबर योद्धा।। अहिरवार समाज जिला कबीरधाम एवं अहिरवार युवा संगठन जिला कबीरधाम के तत्वावधान में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 648वीं जयंती भव्य रूप से मनाई गई। यह अब तक का सबसे ऐतिहासिक आयोजन रहा, जिसमें जिले भर से समाज […]