रायपुर : योग की प्राचीन परंपरा हम सभी को स्वस्थ जीवन पद्धति से जोड़ती है : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

रायपुर : योग की प्राचीन परंपरा हम सभी को स्वस्थ जीवन पद्धति से जोड़ती है : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय
रायपुर विद्या भूषण दुबे।। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि यह देखकर प्रसन्नता होती है कि जिन उद्देश्यों की पूर्ति के लिए पूरी दुनिया में योग दिवस मनाया जाता है, वह उद्देश्य आज सफल हो रहा है।
उन्होंने कहा कि योग का प्रचार और प्रसार आज पूरी दुनिया में हो रहा है। भारत में भी इसे लेकर अद्भुत जागरूकता आई है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जो उत्साह आज यहां पर नजर आ रहा है, वैसा ही उत्साह प्रदेश के सभी जिले, ब्लाक और गांवों में भी है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने संयुक्त राष्ट्र संघ को 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का सुझाव दिया था, जिसके परिणामस्वरूप ही पूरे विश्व में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि योग का अर्थ होता है जोड़ना। योग की प्राचीन परंपरा हम सभी को स्वस्थ जीवन पद्धति से जोड़ती है। योग हमारे मन और मस्तिष्क को आपस में जोड़ता है। योग की प्रक्रिया हमें आध्यात्म और उच्च जीवन मूल्यों से भी जोड़ती है। उन्होंने कहा कि लोग स्व-स्फूर्त योग करने के लिए साइंस कॉलेज मैदान पहुंचे और सामुहिक योग में शामिल हुए। श्री साय ने कहा कि व्यक्ति से ही समाज का निर्माण होता है। योग केवल स्वस्थ जीवन के लिए ही नहीं, बल्कि स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए भी जरूरी है। आज पूरी दुनिया योग के महत्व को समझ रही है और अपना रही है। हमारी सरकार योग आयोग के माध्यम से प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा लोगों को योग से जोड़ने के लिए लगातार काम करेगी।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करेंगे तो आपका विद्यार्थी-जीवन संवर जाएगा। योग से एकाग्रता आती है और याददाश्त बढ़ती है।
स्कूलों में भी हुआ योग
राज्य शासन के आदेश पर प्राइमरी व मिडिल स्कूल देवपुरी में भी बेहद हर्षोल्लाह के साथ योग दिवस मनाया गया । इस अवसर पर योग गुरु व पर्यावरण प्रेमी विनय चौरे के द्वारा शिक्षक शिक्षिकाओं शाला विकास समिति के सदस्य पदाधिकारी पर्यावरण प्रेमी संगठन व उपस्थित आम नागरिकों को योग की अलग-अलग मुद्राएं सिखाई गई। इसी प्रकार से जुंबा में प्रशिक्षित प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका मधु साहू के द्वारा भी जुंबा के माध्यम से अलग-अलग योग सिखाया गया।
कार्यक्रम में पर्यावरण प्रेमी संगठन की ओर से आर आर वैष्णव, वेदव्यास मिश्रा, विद्याभूषण दुबे, शाला विकास समिति के तरफ से श्री देवांगन विशेष तौर पर उपस्थित थे।
शिक्षाप्रद कार्यक्रम आयोजित करने के लिए पर्यावरण प्रेमी संगठन की ओर से विद्याभूषण दुबे के द्वारा योग गुरु श्री चौरे, जुंबा स्पेशलिस्ट श्रीमती साहू सहित स्कूल स्टॉप आदि के प्रति आभार व्यक्त किया गया।