रायपुर लोकसभा मतदान झलकियां
पुरैना क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 205 में सेवा के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है उन्होंने सेवा भाव का परिचय देते हुए निशक्तजन को मतदान केंद्र तक लेकर गए और फिर उनके परिजनों तक वापस लाएं

क्रमांक 203 , 4, 5 में सीनियर सिटीजंस लोगों की मदद के लिए परिजनों के अलावा और लोग भी हाथ बढ़ाने आगे आए।
बहुत सारे बूथों में गर्मी से बचाव के लिए पीने का पानी के अलावा नींबू पानी, जलजीरा भी उपलब्ध कराया गया ।
अमलीडीह क्षेत्र के समाज सेवी गुरदीपसिंह टुटेजा और राजूलाल यादव न्यू पुरैना के बूथ में काफी सक्रिय दिखाई दिए।

शुभा कलाकृति की संस्थापिका डॉ.शुभा मिश्रा ने छत्तीसगढ़ी वेशभूषा एवम् पारंपरिक गहनों के माध्यम से लोगों से मतदान की अपील की…

सवेरे 11:00 तक रायपुर शहर में बदली छाई रही । ठंडे मौसम का लाभ उठाते हुए अधिक से अधिक मतदाताओं ने मतदान किया
लोकसभा चुनाव में रायपुर सीट के 42 फीसदी मतदान केंद्रों की कमान महिलाओं के जिम्मे है। 857 मतदान केंद्रों में महिला कर्मचारियों अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने पुरानी बस्ती के शिशु मंदिर स्थित मतदान केंद्र में धरने पर बैठ गए हैं। इस दौरान कांग्रेस ने रायपुर कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
विकास उपाध्याय ने रायपुर कलेक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा कि आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, स्वास्थ कार्यकर्ताओं से बीजेपी का प्रचार प्रासार, नींबू शरबत बांटने के बहाने मतदाताओं से बीजेपी को वोट देने की दलाली रायपुर कलेक्टर करवा रहे है। जिसको लेकर कांग्रेस के रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय धरने में बैठे हैं।
