January 22, 2025

रेलवे ने अकल लगा दी ना ठिकाने , गुर्गे परेशान रेलवे पार्किंग का ठेका निरस्त रेलवे नई तैयारी में जुटी

IMG-20240805-WA0113

रेलवे ने अकल लगा दी ना ठिकाने , गुर्गे परेशान

रेलवे पार्किंग का ठेका निरस्त रेलवे नई तैयारी में जुटी

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। ठेकेदारों के गुर्गों  के कारण कभी ऑटो वाले से कभी आम नागरिकों से आए दिन विवादों में रहने वाले रेलवे स्टेशन का पार्किंग ठेका रद्द कर दिया गया है।  रेलवे ने ठेकेदार को 30 दिन का नोटिस जारी किया है, जिसके बाद एक महीने के भीतर ठेका पूरी तरह से निरस्त कर दिया जाएगा,  यह निर्णय रेलवे द्वारा की गई समीक्षा और शिकायतों के आधार पर लिया गया है। रेलवे विभाग ने नई पार्किंग व्यवस्था की तैयारी शुरू कर दी है । इसके तहत, ट्रैफिक पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के साथ बातचीत की जाएगी ताकि एक प्रभावी और व्यवस्थित पार्किंग सिस्टम लागू किया जा सके।

नई व्यवस्था के लागू होने से ऑटो चालकों और आम जनता को राहत मिलने की उम्मीद है। रायपुर रेलवे स्टेशन हाल ही में विवादों में घिरा रहा है. पार्किंग के ठेकेदार पर अवैध वसूली के आरोप लगे थे। 

जिससे स्टेशन पर ऑटो चालकों और आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यह स्टेशन अवैध वसूली का अड्डा बन गया था, जिससे यात्रियों को असुविधा हो रही थी।

रेलवे विभाग की नई व्यवस्था से अवैध वसूली की समस्याओं पर काबू पाने की कोशिश की जाएगी, जिससे रायपुर रेलवे स्टेशन पर ऑटो चालकों और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं और सुरक्षा मिलने की उम्मीद है।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!