पेट दर्द से परेशान यात्री को रेल्वे ने तुरंत उपलब्ध कराई चिकित्सा सुविधा

पेट दर्द से परेशान यात्री को रेल्वे ने तुरंत उपलब्ध कराई चिकित्सा सुविधा
भोपाल / रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। इंदौर से पूरी जा रही हमसफर एक्सप्रेस के कोच नंबर B5 के बर्थ नंबर 36 सफर कर रहे एक यात्री की तबीयत अचानक सीहोर रेलवे स्टेशन के पास बिगड़ गई। यात्री के परिजनों के द्वारा 149 नंबर पर रेल्वे से मेडिकल हेल्प मांगी गई। ट्रेन के भोपाल स्टेशन पहुचते ही रेलवे प्रशासन के द्वारा यात्री को मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई गई।
यात्री की उपचार करने वाले चिकित्सक डॉ नूर हसन ने बताया कि यात्री को स्टमक पेन की शिकायत थी। कुछ बाडिवेट और गरिष्ठ भोजन के कारण यात्री को पेट दर्द की शिकायत थी । डॉ हसन के द्वारा जांच उपरांत यात्री को तत्काल दवा भी उपलब्ध कराई गई।
यात्री को दवा को नियत समय पर लेने की आवश्यक समझाइस भी डॉ नूर के द्वारा दी गई।
बीमार यात्री और यात्री के परिजनों के साथ-साथ कोच के अन्य यात्रियों ने रेलवे विभाग के द्वारा समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने की प्रशंसा की साथ ही डॉ हसन को धन्यवाद दिया गया।
विद्याभूषण दुबे ख़बर योद्धा रायपुर छग