कवर्धा के डिवीजन कार्यालय में निकला अजगर कर्मचारियों में मचा हड़कंप
कवर्धा के डिवीजन कार्यालय में निकला अजगर कर्मचारियों में मचा हड़कंप
खबर योद्धा कवर्धा ।। भोरमदेव मार्ग पर स्थित डिवीजन कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया, जब लोगों ने 8 से 10 फीट के अजगर को कुंडली मारे हुए बैठा देखा । थोड़ी देर के लिए कर्मचारी कार्यालय से बाहर निकल गए।
कार्यालय के अंदर अजगर सांप होने की जानकारी वन विभाग को दी गई, तत्काल ही वन विभाग के कर्मचारियों ने अजगर को पकड़ने रेस्क्यू किया जैसे तैसे कर अजगर को पकड़ लिया गया। किंतु कर्मचारियों में भय साफ दिखाई दे रहा था। जिसके चलते आस पास के स्थानों को भी जांचा गया वन विभाग के टीम ने अजगर का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया है।
देखिए वीडियो….