April 5, 2025

सीजी को प्रधानमंत्री का तोहफा, 18,658 करोड़ की 4 नई रेल परियोजनाएं मंजूर

image_search_1743779080168

सीजी को प्रधानमंत्री का तोहफा, 18,658 करोड़ की 4 नई रेल परियोजनाएं मंजूर

 

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।।   केंद्रीय कैबिनेट ने छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और ओडिशा के 15 जिलों को जोड़ने वाली चार नई रेल परियोजनाओं को हरी झंडी दी है। इनकी कुल लागत करीब 18,658 करोड़ रुपये है। ये परियोजनाएं भारतीय रेलवे नेटवर्क को 1,247 किलोमीटर तक विस्तार देंगी।

जिन परियोजनाओं को स्वीकृति दी है है उनमें संबलपुर-जरापदा: तीसरी और चौथी लाइन, झारसुगुड़ा-सासोन: तीसरी और चौथी लाइन, खरसिया- नया रायपुर-परमलकसा: 5वीं और 6वीं लाइन के अलावा गोंदिया- बल्हारशाह दोहरीकरण शामिल है। इन परियोजनाओं से रेलवे की क्षमता बढ़ेगी, भीड़भाड़ कम होगी और परिचालन दक्षता में सुधार होगा। यह पीएम नरेंद्र मोदी के ‘नए भारत’ के विजन का हिस्सा है, जो क्षेत्र में रोजगार और स्वरोजगार के अवसर बढ़ाकर लोगों को आत्मनिर्भर बनाएगा।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!