प्रधानमंत्री कल जगदलपुर के नजदीक गांव में सभा को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री कल जगदलपुर के नजदीक गांव में सभा को करेंगे संबोधित
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे। लोकसभा चुनाव नजदीक हैं। सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है, इस बीच प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों पर फतह हासिल करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी कल सोमवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे, जहां जगदलपुर के छोटे से गांव आमाबाल में दोपहर करीब 12 बजे वे बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार महेश कश्यप के लिए प्रचार करेंगे
मोदी की इस सभा में सीएम विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, मंत्री ओपी चौधरी, केदार कश्यप समेत अन्य मंत्री शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए एक लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। दरअसल, छोटे आमाबाल भानपुरी सड़क से करीब 8 किमी की दूरी है। यह इलाका भाजपा के दिवंगत नेता बलिराम कश्यप और कश्यप परिवार का कहा जाता है। इसलिए यहां मोदी की गारंटी गिनाने और ग्रामीण वोटर्स को साधने के लिए पीएम की सभा की जा रही है।
ग्रामीण क्षेत्र में मोदी की सभा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। SPG के अलावा छत्तीसगढ़ पुलिस के करीब 3 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है। सैकड़ों CCTV कैमरे लगाए गए हैं। इसके साथ ही BDS और डॉग स्क्वायड की टीमें भी तैनात हैं। 3 से 4 लेयर की सुरक्षा में घेरा बनाया गया है।
भाजपा ने यहां मोदी की सभा को लेकर 3 विशाल डोम बनाए हैं। भाजपा ने महेश कश्यप को अपना प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतारा है। वे पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं इनके सबसे निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के कवासी लखमा है, जो कोंटा विधानसभा से लगातार 6 बार के विधायक हैं।