December 23, 2024
image_search_1713412554373

प्रधानमंत्री का छग आगमन

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 23 अप्रैल को धमतरी दौरे पर रहेंगे, हालांकि पीएम के दौरे को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. भाजपा के सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी धमतरी जिला के श्यामतराई गांव में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे और महासमुन्द लोकसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी के पक्ष में जानता से वोट मांगेंगे। 

 

इधर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की धमतरी दौरे को लेकर भाजपा प्रत्याशी और भाजपा नेता अजय चंद्राकर , भूपेंद्र सवन्नी प्रदेश उपाध्यक्ष छ.ग.,रामु रोहरा प्रदेश महामंत्री छ.ग., प्रकाश बैस जिलाध्यक्ष धमतरी,रंजना डिपेंद्र साहू, पूर्व विधायक धमतरी,राजीव पांडे धमतरी विधानसभा प्रभार हलधर साहू, धमतरी विधानसभा सह प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा,कांकेर लोकसभा संयोजक, यशवंत जैन प्रभारी कांकेर जिला, प्रकाश गोलछा चुनाव संचालक धमतरी विधानसभा, चेतन हिंदुजा कोषाध्यक्ष जिला धमतरी, अविनाश दुबे महामंत्री जिला धमतरी, विजय साहू मंडल अध्यक्ष धमतरी शहर, नरेंद्र रोहरा नेता प्रतिपक्ष धमतरी नगर निगम विजय मोटवानी पार्षद आमापारा धमतरी, नवीन सांकला, अमित अग्रवाल,कोमल सार्वा एवं अन्य कार्यकर्त ग्राम श्यामतराई में प्रस्तावित सभा स्थल का निरीक्षण करने पहुँचे।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!