December 5, 2024

UPSC में राज्य का नाम रोशन करने वाले प्रतिभागियों को मुख्यमंत्री ने शुभकामनाएं दी

image_search_1713363019606

UPSC में राज्य का नाम रोशन करने वाले प्रतिभागियों को मुख्यमंत्री ने शुभकामनाएं दी

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने यूपीएससी परीक्षा-2023 (UPSC Exam-2023) में छ्त्तीसगढ़ के सफल अभ्यर्थियों रायपुर की पूर्वा अग्रवाल 189 रेंक, अनुषा पिल्लै, अभिषेक डेंगे, नेहा ब्याडवाल, जगदलपुर की जिज्ञासा सहारे और बलरामपुर की रश्मि पैकरा से फोन पर बात कर अपनी शुभकामनाएं दी और उनके उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की।

आपको बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2023 के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं, जिसमें आदित्य श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान हासिल किया है. वहीं, अनिमेष प्रधान और डोनुरु अनन्या रेड्डी ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है।

     वहीं इसमें छत्तीसगढ़ के दो प्रतिभागियों को सफलता मिली है, जिनमें अनुषा पिल्ले 202 रैंक व शिवम कुमार ने 637 रैंक हासिल किया है। अनुषा पिल्ले रेणु पिल्ले की बेटी है।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!