पुलिस के नाम पर प्रकरण रफा-दफा कराने और जेल भेजने का भय दिखाकर रुपए वसूली करने वाले  के विरुद्ध पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही

पुलिस के नाम पर प्रकरण रफा-दफा कराने और जेल भेजने का भय दिखाकर रुपए वसूली करने वाले  के विरुद्ध पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही

 

कवर्धा खबर योद्धा ।। थाना कवर्धा ने एक ऐसे मामले में शीघ्र कार्यवाही की है, जिसमें एक फर्जी दलाल द्वारा नागरिक को भ्रमित कर पैसे ऐंठने की शिकायत सामने आई थी।

ग्राम बितली निवासी श्री मोतीराम साहू, पिता जीवनलाल साहू, उम्र 48 वर्ष द्वारा थाना कवर्धा में शिकायत दी गई कि ग्राम भागूटोला निवासी कुंजराम साहू ने उनके खिलाफ दर्ज एक पुराने प्रकरण को थाना स्तर से समाप्त (रफा-दफा) कराने और जेल भेजने की धमकी देकर फरवरी 2025 में ₹12,000/- नगद वसूले हैं, और अब ₹3,000/- की और मांग कर रहा है। शिकायतकर्ता ने यह भी स्पष्ट किया कि संबंधित प्रकरण में पुलिस द्वारा विधिसम्मत चालान न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है, अतः उसे रफा-दफा कराना किसी के वश में नहीं था।

 

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा त्वरित जांच कर आवश्यक धाराओं के तहत थाना कोतवाली में *अपराध क्रमांक 167/2025 धारा 308(2) BNS के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है* और आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जा रही है।

 

कबीरधाम पुलिस आम जनता को यह स्पष्ट संदेश देना चाहती है कि 

– कोई भी व्यक्ति पुलिस के नाम पर यदि आपसे किसी भी प्रकार की धनराशि की मांग करता है, तो तत्काल नजदीकी थाने में शिकायत करें। 

– पुलिस की सभी कार्यवाहियां विधि सम्मत एवं न्यायसंगत होती हैं। किसी भी मामले को रफा-दफा करने, आरोपियों को छोड़ने अथवा जेल से बचाने के नाम पर पैसा लिया जाना पूरी तरह अपराध की श्रेणी में आता है।

 

कबीरधाम पुलिस जनता को सतर्क कर सावधान करती है 

– हाल के दिनों में ऐसी भी घटनाएं सामने आयी है कि कुछ साइबर ठग एवं दलाल, लोगों द्वारा ऑनलाइन दर्ज कराए गए FIR की जानकारी जुटाकर स्वयं को पुलिसकर्मी या दलाल बताकर फोन करते हैं तथा पैसे की मांग करते हैं। ऐसे लोग भी सायबर अपराधी की श्रेणी में आते हैं और उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है। ऐसे किसी भी व्यक्ति की बातों में नहीं आना है

 

जनता से अपील — कबीरधाम पुलिस

– ऐसे किसी भी फर्जी फोन कॉल, दलाल, या कथित “थाना जानकार” व्यक्तियों के बहकावे में न आएं।

– थाने की कार्यवाही पूरी तरह कानूनी प्रक्रिया पर आधारित होती है, जिसे कोई भी बाहरी व्यक्ति प्रभावित नहीं कर सकता।

– किसी भी प्रकार की संदेहास्पद मांग किए जाने पर सीधे पुलिस अधिकारियों से संपर्क करें या हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग करें।

 

कबीरधाम पुलिस जनता की सुरक्षा, कानून के सम्मान और न्यायसंगत कार्यवाही के लिए प्रतिबद्ध है। किसी भी ठग, या फर्जी मध्य.स्थ को बख्शा नहीं जाएगा।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!