ग्राम परिक्रमा कार्यक्रम के तहत हर गाँव पहुंचेगा भाजपा किसान मोर्चा

।। कवर्धा खबर योद्धा।। भाजपा किसान मोर्चा जिला कार्यसमिति की बैठक आहुत की गई, किसान मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर के आह्वान पर प्रदेश अध्यक्ष भाजपा किरण सिंह देव जी एवं प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा तोखन साहू जी व जिलाध्यक्ष भाजपा अशोक साहू के मार्गदर्शन में किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष भुनेश्वर चन्द्राकर के नेतृत्व में आज जिला भाजपा कार्यालय कवर्धा में आगामी कार्यक्रम हेतु अहम बैठक रखी गई ।
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा कोमल सिंह राजपूत , ने प्रभारी के रूप में बैठक को संबोधित करते हुए कहा किसान मोर्चा आज भारतीय जानता पार्टी के विधानसभा चुनाव में अग्रिणी भूमिका निभाने का कार्य की है, हम सफल रहे की विपक्ष में रहते हुए किसान व जानता की आवाज बनकर लगातार सरकार को घेरने का काम हम करते रहे, इसके लिए किसान मोर्चा ने अनेकों धरना प्रदर्शन कर समय-समय पर किसान हितैषी मुद्दे की लड़ाई लड़ी, आज हम फिर से लोकसभा चुनाव के लिए तैयार है और केंद्र सरकार की एक-एक योजनाओं को किसान के बीच में लेके जाने की तैयारी करनी होगी, एक अभियान के रूप में चलने वाले “ग्राम परिक्रमा” कार्यक्रम के तहत हर गाँव तक पहुंचना होगा यह कार्यक्रम आने वाले 8 मार्च तक पूरे प्रदेश के हर जिले में चलना है इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता कर रहे किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष भुनेश्वर चंद्राकर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा आज प्रदेश की जानता, किसान, महिलाएँ, युवा, सभी वर्ग खुशहाल हैं राज्य में भारतीय जानता पार्टी की सरकार बनते ही “मोदी की गारंटी” को सिर्फ 2 माह के अंदर पूरा करके दिखा दिया इस लिए आज जानता के बीच मोदी की गारंटी की चर्चा जोरो पर हैं।
हम सभी को इस विषय को गाँव-गाँव तक लेके जाने की आवश्यकता हैं, और इस बार 400 पार के लक्ष्य को पूर्ण करके तीसरी बार केंद्र में मोदी की गारंटी वाली सरकार पुनः बनाना हैं, बैठक में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल सिंह ठाकुर , संतोष पटेल , जिला भाजपा महामंत्री, गणेश तिवारी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा, दिनेश मिश्रा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा, नरेंद्र मानिकपुरी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा ने भी अपनी बात रखी इस अवसर पर परेटन वर्मा, महामन्त्री द्वय जलेश्वर साहू , ओम प्रकाश वर्मा , युवराज सिंह जिला उपाध्यक्ष, निर्मल द्विवेदी जिलाकोषाध्यक्ष, संतोष वर्मा जिलामंत्री, कृष्णा देवांगन जिलामंत्री, युवराज जायसवाल जी जिला कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा, जिला मीडिया प्रभारी नारायण चन्द्राकर , किसान मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष परमेश्वर साहू, सिद्धराम श्याम, रामफल यादव, राजेंद्र साहू, राहुल चंद्राकर, तिलक सेन, संजय मिश्रा, दिवाकर लाल डड़सेना, पवन साहू, काशीराम साहू, ध्रुवराम यादव, देवदास मानिकपुरी, सहित सभी महामंत्री की उपस्थिति में बैठक संम्पन किया गया ।