नवीन बाजार चौक में दो पक्षों के बीच मारपीट, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को किया गिरफ्तार
कवर्धा खबर योद्धा।। शनिवार शाम 04 अक्टूबर 2025 को कवर्धा के नवीन बाजार चौक में गलत तरीके से वाहन चलाने को लेकर दो पक्षों के बीच वाद-विवाद हुआ, जो बाद में मारपीट में बदल गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस तुरंत सक्रिय हुई और जांच कर मारपीट में शामिल सभी व्यक्तियों की पहचान की।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के तीन आरोपियों — भावेश कुमार पिता मदन लाल पांडे निवासी चांदनी चौक पांडातराई, जय पिता भरत निवासी घोठिया, एवं छोटू पाली पिता जनक पाली निवासी पालीपारा कवर्धा — को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है।
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सार्वजनिक शांति भंग करने वालों के खिलाफ किसी भी प्रकार की रियायत नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़क पर अनुशासनहीनता, गुंडागर्दी या हंगामा करने वालों के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि जिले में शांति और कानून-व्यवस्था बनी रहे।
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या विवाद की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके और समाज में शांति बनी रहे।