December 5, 2024

कारखाना से 9.97करोड़ रूपये का भुकतान ज़ारी

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी कारखाना से 9.97करोड़ रूपये का भुकतान ज़ारी क्षेत्र के शेयरधारी 7741 किसानों से 3.13लाख मीट्रिक टन गन्ने की खरीदी की गयी थी। 

जिसका frp दर पर मूल्य 91करोड़ हुआ था. 9.97 करोड़ ज़ारी होने के साथ ही 50.73करोड़ की भुगतान पूर्ण हो गया । शेष राशि 40.27 का भुगतान फंड्स प्राप्त होते ही जल्द कर ली जाएगी।  ज्ञात हो की 20/1/24 तक गन्ना बेचने वाले किसानों की राशि खाते में डालने हेतु बैंक को प्रेषित कर दी गई हैँ।

 

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!