रायपुर से अभनपुर तक पैसेंजर ट्रेन को प्रधानमंत्री ने दिखाई हरीझंडी

रायपुर से अभनपुर तक पैसेंजर ट्रेन को प्रधानमंत्री ने दिखाई हरीझंडी
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। बिलासपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में रायपुर से अभनपुर तक पैसेंजर ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । ट्रेन की खिड़की बड़ी है, हर सीट पर मोबाइल चार्जर पाइंट है , आने वाले स्टेशन की सूचना एलाउंसमेंट और प्लेस बोर्ड के माध्यम से यात्रियों को मिलेगा इसके अलावा और भी बहुत सारी सुविधाएं दी गई है । रायपुर से अभनपुर तक के किराया मात्र ₹10 है।
इस ट्रेन के प्रारंभ होने के बाद अभनपुर से रायपुर आने वाले और रायपुर से नया रायपुर होते हुए अभनपुर तक जाने वाले यात्री केवल ₹10 में सफर कर सकेंगे। कल 31 मार्च से यह मेमू पैसेंजर आठ कोच के साथ सवेरे 9:00 बजे अभनपुर के लिए रवाना होगी। रायपुर से रवाना होने के बाद मंदिर हसौद, सीबीडी, केंद्री स्टेशन होते हुए यह ट्रेन 10:10 पर अभनपुर पहुंचेगी । इसी तरह से यह ट्रेन अभनपुर से सवेरे 10:20 पर रवाना होगी और 11:45 पर रायपुर पहुंचेगी।
ट्रेन का रायपुर से दूसरा फेरा शाम 4:20 पर होगा जो 5:30 बजे अभनपुर पहुंचेगी और अभनपुर से इसका दूसरा फेरा शाम 6:10 बजे होगी ट्रेन 7:20 पर रायपुर स्टेशन पहुंचेगी।