दो अलग-अलग घटनाओं में एक की मौत सात घायल चिल्फी घाटी में बचाव के लिए चिल्लाते रहे लोग

|| Khabar Yoddha Kawardha || कबीरधाम जिले में फिर से सोमवार को सड़क हादसा हुआ है। दो अलग-अलग सड़क हादसे में एक की मौत व 7 लोग घायल हुए है। पहले हादसे में एक अनियंत्रित ट्रक पेड़ से जा टकराया। इसमें एक की मौत व एक घायल है। वहीं दूसरे हादसे में बारातियों से भरी बस खाई में गिरी है। इससे कुल 6 लोग घायल हो गए है। ये दोनों जिले के चिल्फी थाना व कुकदूर थाना क्षेत्र का है। बारातियों से भरी बस मुंगेली जिले के लोरमी से शहडोल जा रही थी।
वहीं चिल्फी थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 स्थित ग्राम पगवाही के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। यह ट्रक दिल्ली से विशाखापट्टनम सामान लेकर जा रहा था। चालक और कंडक्टर दोनों मुरैना (एमपी) के रहने वाले हैं। मृतक का नाम सीनू कुमार है। घायल ट्रक चालक का नाम अफिया राठौर है, जिसका उपचार बोड़ला के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में ले लिया है। हादसे के बाद मौके पर जाम की स्थिति भी बन गई थी।
बारातियों से भरी बस इस कारण पलटी
दूसरा सड़क हादसा कुकदूर थाना क्षेत्र के हनुमंत खोल के पास हुआ है। कुकदूर थाना से मिली जानकारी अनुसार बस क्रमांक सीजी 09-JQ-5297 में करीब 55 लोग लोरमी, जिला मुंगेली (छत्तीसगढ़) से शहडोल (एमपी) बारात जा रहे थे। दोपहर करीब दो बजे बस खाई में जा गिरी। छह लोग घायल है, जिन्हे कुकदूर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत की बात हैं कि किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं आई है। बताया जा रहा है कि वाहन का कंप्रेसर पाइप फटने से चढ़ाव में बस नहीं चढ़ पाया और रिवर्स होकर खाई में गिर गया है। बस चालक व कंडक्टर मौके से भाग गए है। इनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रहीं है।
जंगल में मची चीख पुकार
कुकदूर थाना क्षेत्र के हनुमंत खोल के पास हुए हादसे में बाद बस में बैठे बारातियों की चीख-पुकार मच गई। बस में 50 से अधिक लोग सवार थे। घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद एम्बुलेंस को भी घटना स्थल के लिए रवाना किया गया। बता दें कि दो दिन पहले ही इसी जगह पर एक हादसा हुआ था, जिसमें एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। ये लोग अयोध्या दर्शन के बाद वापस कुकदूर-बजाग मार्ग होते हुए वापस अपने घर लौट रहे थे। सभी घायल सुकमा जिले के रहने वाले है। सभी का उपचार हो चुका है। वहीं जिस जगह पर हादसा हुआ है, वह खतरनाक है। क्योंकि यहां पर पहले भी हो कई हादसे हो चुके है। एक साल पहले इसी हनुमत खोल घाटी मोड़ पर एक टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी। हादसे में बस के नीचे दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। वहीं घटना में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए थे, जिसमें से छह लोग गंभीर रूप से घायल थे।
घायल बारातियों के नाम
– कुशसिंग राजपूत पिता दिलीप सिंह,32 वर्ष, ग्राम झाफल, लोरमी, जिला मुंगेली
– कन्हैया सिंह राजपूत पिता शिव , 40 वर्ष, ग्राम सुकली, लोरमी, जिला मुंगेली
– गोरे सिंह राजपूत पिता अंतराम, 76 वर्ष, ग्राम झाफल , लोरमी, जिला मुंगेली
– बलवंत सिंह राजपूत पिता कलाराम , 46 वर्ष, ग्राम झाफल, लोरमी, जिला मुंगेली
– टेक लाल पिता लखन सिंह राजपूत,31 वर्ष, लोरमी, जिला मुंगेली
– संतोष पिता मनीराम राजपूत,52 वर्ष, ग्राम चंद्रपूर, लोरमी, जिला मुंगेली