February 17, 2025
IMG-20240902-WA0004

बैगा समाज का एकदिवसीय बैठक संपन्न 

बोडला खबर योद्धा।। आज बैगा समाज का एकदिवसीय बैठक हिंदू संगम बोडला बांधाटोला में रखा गया था जिसमें आज का बैठक नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मोतीराम कचनरिया प्रदेश उपाध्यक्ष  बिहारी रठुडिया व साला संगवारी के द्वारा बैठक रखा गया था जिसमे बैगाओं के समस्या संबंधित बातो को रखने विजय शर्मा मंत्री से मिलने के संबंध में  रठुडिया के द्वारा दो शब्द बोला गया और साथ में श्री सोन साय के द्वारा समाज को संबोधित किया गया ।

श्री गौठु के द्वारा समाज मे कुरीतियों से संबंधित संबोधन किया विशिष्ट अतिथि के रूप में बैगा कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष शिव कुमार अमठुरिया (बैगा)समाज को संबोधित करते हुए सभी पहलुओं पर चर्चा किया जिसमें  रास्ता बताया की हम स्वस्थ सुविधा का लाभ कैसे ले और लोगो को कैसे दिलाये व अस्पताल में बैगा ओ को खाने व इलाज सुविधा के बारे में अवगत कराया और विशेष महत्व बैगा भवन मजगाँव कवर्धा के देख रेख करने समिति गठन करने पर अपने विचार व्यक्त किया तथा समाज में आज बैठक में प्रमुख रूप से शासन प्रशासन द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा समाज के लिए चलाए जा रहे योजना के बारे में भी अवगत कराया गया और शिविर के माध्यम से बैगा समाज को लाभ पहुचाने ।

शासन व जिला अधिकारी कलेक्टर के द्वारा शिविर आयोजित किया जा रहा है जिसमें अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु बैगा समाज को प्रेरित किया गया। आज के बैठक में समाज के प्रमुख रूप से उपस्थित रहे । 

श्री हरे सिंह, संतराम, सुंदरलाल, जोहित कुमार, श्री राम, दुकालू राम, सजनु सिंह, सूबे सिंह, फूलचंद, हनुमत सिंह, गणेश ,रामप्रसाद, सिरउ राम, बिहारी बैगा, अमर लाल,अमीलाल, करन निगुनिया, गन्नूराम, ईश्वर सिंह, गुना सिंह, रामकुमार, चैन सिंह, बुध सिंह, संतराम, दुर्गेश, शिवप्रसाद, राजकुमार, अमरित लाल,हिरदु सिंह, चवनु सिंह, कृष्ण कुमार, सन्तु राम कचनरिया, सुकल सिंह, रामकुमार उदरिया ,शिवराम चवरिया, नितेश, रामधीन, अमित कुमार, जय सिंह, महेश कुमार, समली, शिव राम कुसमरिया,अमन कुमार, अक्कल सिंह, टिका राम, गौकरण श्री सेम लाल पड़िया जीआदि सगा जन उपस्थित रहे।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!