जंगल के राजा का एक बार फिर शाही अंदाज

।। कवर्धा खबर योद्धा ।। कबीरधाम जिले में सोशलमीडिया पर बाघ की वीडियो वयरल हो रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि यह बाघ की तस्वीर कबीरधाम जिले के जंगल रेंगाखार खुर्द के बस्ती में इस बाघ को ईद भट्ठे में काम कर रहे लोगो ने देखा जिसके बाद से लोगो में अफरा तफरी मच गई । इसके साथ ही जानकारों की माने तो मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का एरिया कान्हा नेशनल पार्क से जुड़े होने के कारण वन्य प्राणी का इस और हमेशा आवागमन बना रहता है ।
सोशल मीडिया में जो वीडयो वायरल हुआ है उसमें साफतौर पर देखा जा रहा है की लोग बाघ को देख कर जान बचाने भाग रहे है । हालांकि हम इसबात की पुष्टि तो नहीं करते की बाघ को रेंगाखार के ग्राम सिवनी खुर्द में देखा गया है। लेकिन जो सोशलमीडया के माध्यम से हमें जानकारी प्राप्त हुई है उसे हम लेकर आप तक पहुंचे है ।
वही जब इस विषय को लेकर हमने वन विभाग से चर्चा कीया तो वन विभाग ने हमें बताया कि यह वीडियो मध्य प्रदेश बिछिया क्षेत्र का है जहां ईट भट्ठे में काम कर रहे लोगों ने बाग को देखा है । वही एक व्यक्ति ने वाहन के अंदर से इस बाघ का वीडियो भी बनाया है ।
https://youtube.com/shorts/zxF2Il6_1_w?feature=share
फिलहाल विभाग से हमें यह जानकारी दिया गया कि वन्य प्राणियों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग के कर्मचारी 24 घंटे तैनात रहते हैं । इसके साथ ही वनक्षेत्र में जहां ज्यादातर वन्यप्राणयों की चल कदमी बनी रहती है ऐसे स्थान पर ट्रेप कैमरे भी लगाए गए है । जिससे वन्य प्राणियों पर नजर रखा जा सके ।
लिंक से आप वीडियो देखे☝️