March 12, 2025

प्रचार के अंतिम दिन मीनल चौबे ने झोंकी ताकत विधायक, पार्षद प्रत्याशियों के साथ निकाली रैली

IMG-20250209-WA0027

प्रचार के अंतिम दिन मीनल चौबे ने झोंकी ताकत

विधायक, पार्षद प्रत्याशियों के साथ निकाली रैली

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज धमतरी में भाजपा के लिए जन आशीर्वाद रैली को संबोधित किया। यह रैली नगर निगम चुनाव से पहले उनकी अंतिम सार्वजनिक सभा थी। आज रात 12 बजे से चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा। मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से धमतरी पहुंचे और उन्होंने अंबेडकर चौक स्थित आम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इसके बाद वे म्युनिसिपल स्कूल चौक पहुंचे, जहां से उनकी जन आशीर्वाद रैली शुरू हुई।

 

     इधर रायपुर राजधानी में भाजपा की महापौर प्रत्याशी मिनल चौबे अमलीडीह पुरैना, महावीर नगर आदि क्षेत्रों में रैली निकाली । महावीर नगर में जेसीबी से फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया। रैली में उनके साथ रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, पूर्व विधायक श्री चंद्र सुंदरानी, क्षेत्रीय वार्ड के भाजपा प्रत्याशीगण वार्ड नंबर 49 की प्रत्याशी डॉ अनामिका सिंह, वार्ड नंबर 50 की प्रत्याशी श्रीमती गायत्री नौरंगे, वार्ड नंबर 51 की उत्तरा सिंह, वार्ड नंबर 52 के प्रत्याशी विनय पंकज निर्मलकर आदि साथ में थे। इस अवसर पर जगह-जगह आतिशबाजी बैंड बाजे और फूल मालाओं से मीनल चौबे और भाजपा पार्षदों का स्वागत किया गया।

    बहरहाल आज रात 12 बजे चुनाव का शोर सराबा थम जाएगा । कल घर-घर प्रचार होगा और परसों मतदाताओं की बारी आ जाएगी । इस बीच निर्दलीय प्रत्याशियों सहित राजनीतिक दलों के उम्मीदवार अपने-अपने जीव का दावा ठोक रहे हैं।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!