August 2, 2025

Beo नियुक्ति पत्र मामले में व्याख्याता दयाल सिंह से सीधी बात खबरयोद्धा की अपडेट रिपोर्ट

Screenshot_2024_1002_155316

Beo नियुक्ति पत्र मामले में व्याख्याता दयाल सिंह से सीधी बात

खबरयोद्धा की अपडेट रिपोर्ट

 

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। शिक्षा विभाग कवर्धा में गणित विषय के व्याख्याता दयाल सिंह इन दिनों पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बने हुए हैं।

चर्चा का कारण अवर सचिव के हस्ताक्षर से जारी वह पत्र है जो व्याख्याता दयाल सिंह के नाम संबोधित है। पत्र में दयाल सिंह को व्याख्याता पद से बोडला खंड शिक्षा अधिकारी पद का प्रभार लेने के लिए आदेशित किया गया है।

इस विषय में खबर योद्धा राजधानी रायपुर के रिपोर्टर विद्याभूषण दुबे ने श्री सिंह से सीधी बात की –

प्रश्न -अवर सचिव के द्वारा जारी पत्र के बारे में आपका क्या कहना है ?

दयाल सिंह – मुझे ऐसे किसी भी पत्र की जानकारी नहीं है और ना ही मैं बोदला BEO बनाए जाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है। जिला शिक्षा अधिकारी कबीरधाम के द्वारा भी मुझे कभी रिलीफ अथवा जॉइनिंग लेटर नहीं दिया गया है। मैं ना कहीं ज्वाइन किया हूं और ना ही रिलीव हुआ हूं व्हाट्सएप में जो भी चल रहा है पूरी तरह से फेक है।

प्रश्न-मंत्रालय अवर सचिव के सिग्नेचर से जो आदेश जारी हुआ है वह पत्र आपको मिला है या नहीं मिला है ?

श्री सिंह – नहीं मिला है। पूरी तरह से फेक लेटर है

प्रश्न – बोड़ला beo प्रभार के लिए आपके द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष पत्र प्रस्तुत किया गया। इसमें कितनी सच्चाई है ? ?

श्री सिंह -मैंने इस फेक लेटर के आधार पर कोई भी किसी भी प्रकार का एप्लीकेशन नहीं दिया हूं।

प्रश्न – जिसे आप फेक लेटर बता रहे हैं क्या आपके द्वारा इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को कोई सूचना दी गई है क्या ?

श्री सिंह – मुझे कोई पत्र ही नहीं मिला है तो जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कैसे सूचना दूंगा ?

 

खबरयोद्धा के द्वारा श्री सिंह से किए गए सवाल और उनसे मिले जवाब के बाद एक बार फिर कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सवालों के घेरे में हैं।

अब देखने वाली बात यह होगी कि आने वाले समय में क्या श्री सिंह बोडला Beo बनाए जाते हैं ? जो पत्र इन दिनों व्हाट्सएप में वायरल हो रहा है वह फर्जी है अथवा नहीं ? यदि फर्जी है तो जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय तक वह कैसे पहुंचा ?

 

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

   

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!