March 20, 2025

कवर्धा के इतिहास में पहली बार दूध की सप्लाई होगी इस दिन बंद

image_search_1708007710244

|| Khabar Yoddha Kawardha ||  सर्व यादव समाज जिला कबीरधाम के द्वारा चरवाहा न्याय रैली का आयोजन 22 फरवरी दिन गुरुवार को किया जा रहा है । इस दिन जहां शहर में पूरी तरह से दूध की बिक्री बंद कर दी जाएगी, साथ यादव समाज गायों को ढीलेंगे भी नहीं।

 

दरअसल बीते महीने लालपुरकला के रहने वाले गौसेवक साधराम यादव की निर्मम हत्या कर दी गई थी,जिसके बाद से पूरा समाज साधराम यादव को न्याय दिलाने की बात को लेकर को सड़कों पर उतर रहे हैं । वही सर्व यादव समाज के द्वारा लगातार पूछा जा रहा है की हत्या का कारण क्या है.?

साथ ही हिन्दू संगठनों ने पीड़ित के परिवार को 1 करोड़ की सहायता राशि के साथ परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की गई है ।बीते दिनों यादव परिवार ने शासन से मिली 5 लाख की सहायता राशि को कलेक्ट्रेट पहुँच वापस कर दिए थे।

पारंपरिक वेशभूषा में विशाल रैली में निकलेगा यादव समाज

सर्व यादव समाज ने रैली में सभी यादव बंधुओ को पारंपरिक रूप में पगड़ी बांधकर हाथों में डंडा लेकर रैली में शामिल होने का आवाहन किया है । जो शहर के मुख्य मार्ग से गुजरेगी।

बीते जनवरी महीने में हुई थी हत्या |

ज्ञात हो की साधराम यादव की निर्मम हत्या 6 लोगों ने मिलकर गला रेतकर कर दी थी | वही इस हत्या  का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है। जिसके चलते सर्व यादव समाज के द्वारा 22 फरवरी को शहर में चरवाहा न्याय रैली का आवाहन करते हुए,शहर में पारंपरिक वेशभूषा के साथ हाथों में डंडा लेकर यादव समाज के लोग शहर के मुख्य मार्ग से रैली के रूप में निकलेंगे |

https://youtu.be/QCmd6xrXRGI?si=Fcp7gOtzruudrvBS

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!