विश्व फार्मासिस्ट दिवस दिवस मनाया गया
विश्व फार्मासिस्ट दिवस दिवस मनाया गया
कवर्धा खबर योद्धा।। 25 सितंबर दिन बुधवार को विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर कवर्धा फार्मासिस्ट एसोसिएशन KPA ke तत्वाधान में ” फार्मासिस्ट दिवस” मनाया गया । इस अवसर पर फार्मासिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों के द्वारा सुबह से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमे प्रमुख रूप से
1. सुधा वाटिका काली मंदिर गार्डन कवर्धा में निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन हुआ ।
2. कवर्धा वृद्धाश्रम के वृद्धजनों के सान्निध्य में सुखा राशन वितरण का कार्यक्रम हुआ ।
3. जिला चिकित्सालय कवर्धा में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमे 11 से 12 लोगो ने रक्तदान महादान किया ।
जिसमे प्रमुख रूप से एसोसिएशन के सलाहकार एवम वरिष्ठ फार्मासिस्ट श्री डेविड चंद खत्री , एसोसिएशन के अध्यक्ष – फार्मासिस्ट कैलाश साहू , सचिव – फार्मासिस्ट आशीष चंद्रवंशी , उपाध्यक्ष – फार्मासिस्ट लेखराम चंद्रवंशी, फार्मासिस्ट दीपक साहू , संगठन मंत्री – फार्मासिस्ट नवीन साहू , जन संपर्क अधिकारी – फार्मासिस्ट योगेश ठाकरे , तथा समस्त सक्रिय एवम कार्यकारिणी सदस्य – फार्मासिस्ट हवन चंद्रवंशी, मोहित साहू , विष्णु सूर्या साहू , शिव चंद्रवंशी, सनत चंद्रवंशी, ओंकार चंद्रवंशी, आशीष गुप्ता, प्रभात चौबे, विष्णु प्रसाद साहू, बाला साहू, सोनू चंद्राकर, चिंतामणि साहू शंकर साहू उपस्थित रहे ।