छत्तीसगढ़ में ACB के 4 छापे में 5 लोग गिरफ्तार प्रदेश की जनता भ्रष्टाचार के विरुद्ध हो रही जागरूक
छत्तीसगढ़ में ACB के 4 छापे में 5 लोग गिरफ्तार
प्रदेश की जनता भ्रष्टाचार के विरुद्ध हो रही जागरूक
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। इधर राजधानी में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कलेक्टर कान्फ्रेंस में कलेक्टरों को पुरानी शैली बदलने की सख्त हिदायत दे रहे थे तो वही उसी दिन दूसरी तरफ एसीबी का प्रदेश के चार जिलों में धर पकड़ अभियान चल रहा था।
भ्रष्टाचार पर एसीबी का कसता शिकंजा यह बताता है कि राज्य शासन की कार्यशैली पर विश्वास जताते हुए अब आम जनता भी भ्रष्टाचार के विरुद्ध खुलकर शिकायत करने लगी है। एसीबी के द्वारा चार जिलों में भ्रष्टाचार के विरुद्ध पांच लोगों की जो गिरफ्तारी की गई वह सरकार के प्रति आम नागरिकों का भरोसे का ही परिणाम कहां जा सकता है ।
ACB ने 4 छापा में 5 लोगों को पकड़ा है उनमें गौरेला जनपद पंचायत में पदस्थ लोकपाल वेद प्रकाश पांडेय को 25 हजार रुपए नगद लेते हुए पकड़ा गया। इसी दिन महासमुंद के सरायपाली में महिला उप पंजीयक पुष्पलता लिली बेग को रजिस्ट्री के एवज में 26 हज़ार रिश्वत लेते ट्रेप किया । साथ ही उनके सहयोगी शत्रुहन ताड़ी को भी गिरफ्तार किया गया।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के गृह जिला के निवासी भी भ्रष्टाचार के विरुद्ध एसीबी कार्यालय तक पहुंच कर जागरूकता का परिचय दे रहे हैं।
कबीरधाम जिला जनपद पंचायत बोड़ला के लिपिक नरेंद्र राउतकर सबसे बड़ी रकम एक लाख बीस हज़ार रकम लेते पकड़ा गया। भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूकता का परिचय वित्त मंत्री ओपी चौधरी के गृह जिला रायगढ़ के निवासी देने लगे हैं। शिक्षा विभाग में पदस्थ बाबू को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा जाना जन जागरूकता का ही नतीजा है ।
बहरहाल ACB के 4 छापे में 5 लोग घूस का पैसा लेते हुए पकड़े गए हैं । इन सभी के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गई है