छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री ने बैगा आदिवासियों की मौत पर चिंता जताते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम लिखा पत्र

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री ने बैगा आदिवासियों की मौत पर चिंता जताते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम लिखा पत्र

रायपुर खबर योद्धा ।। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कबीरधाम जिले में डायरिया से हुए बैगा आदिवासियों की मृत्यु से बेहद आहत हुए हैं ।

 

उन्होंने ने अपने पत्र में झलमला, चिल्फी ,बोडला, बहना, खोदरा तथा समीपस्थ क्षेत्र में सात बैगा आदिवासियों की मृत्यु को राज्य सरकार के द्वारा नकारने का आरोप लगाया है।

श्री बघेल ने मच्छरदानी उपलब्ध नहीं कराने, साफ पीने का पानी उपलब्ध नहीं कराने का उल्लेख करते हुए इस मामले पर महामहिम राष्ट्रपति से संज्ञान लेने का अनुरोध किया है ।

 

उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर बैगा जनजाति के लोगों की प्रदेश में मलेरिया डायरिया जैसी बीमारियों से अकाल मृत्यु होने की बात लिखी है। उनका कहना है कि शासन प्रशासन सोया हुआ है तथा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है । 

     श्री बघेल ने अपने पत्र में लिखा है कि बैगा जनजाति को महामहिम राष्ट्रपति का दत्तक पुत्र माना जाता है । उन्होंने झलमला में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रों के उपचार के लिए चिकित्सक भी नहीं होने की बात कही है। उन्होंने इस मामले में राष्ट्रपति से हस्तक्षेप करने का भी आग्रह किया है।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

error: Content is protected !!