बोरिया तालाब किनारे उपमुख्यमंत्री और विधायक ने रोपे पीपल बरगद के पौधे 135 एकड़ में फैले बोरिया तालाब का सौंदरीकरण बहुत जल्द प्रारंभ होगा – उपमुख्यमंत्री साव
बोरिया तालाब किनारे उपमुख्यमंत्री और विधायक ने रोपे पीपल बरगद के पौधे
135 एकड़ में फैले बोरिया तालाब का सौंदरीकरण बहुत जल्द प्रारंभ होगा – उपमुख्यमंत्री साव
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे ।। बोरिया खुर्द गजराज बंद संरक्षण समिति के द्वारा आज वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक मोतीलाल साहू ने की। विशेष अतिथि के तौर पर ग्रीन आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष अमिताभ दुबे, गजराज बंद संरक्षण समिति के पी के साहू और साहू समाज के जिला अध्यक्ष केशव आदि मंच पर आसीन थे।
इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा 135 एकड़ में फैले बोरिया तालाब जिसे सामान्य बोलचाल की भाषा में गजराज बंद कहते हैं के किनारे बड़ पीपल के पौधे लगाए गए ।
सभा को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि बोरिया तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए शासन गंभीर है और आने वाले समय में आप सभी को इसका सुखद परिणाम देखने को मिलेगा। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा के द्वारा बोरिया तालाब के सौंदरीकरण के संबंध में प्रोजेक्ट की जानकारी दी गई।
तालाब के संरक्षण और संवर्धन के लिए विगत 7 वर्षों से ग्रीन आर्मी नामक सामाजिक संस्था संघर्षरत है । उप मुख्यमंत्री श्री साव ने ग्रीन आर्मी के तालाब बचाओ अभियान की सराहना की । साथ ही उन्होंने कहा की अब गजराज तालाब को संरक्षित करना छत्तीसगढ़ शासन का कार्य है और इसके लिए तत्काल कार्य किए जायेंगे।
विधायक मोती लाल साहू अपने उद्बोधन में कहा की तालाब की एक इन्च जमीन भी कम नहीं होगी उन्होंने तालाब संरक्षण समिति के समर्पण भाव की प्रशंसा और अन्य संस्थाओं के कार्यों की सराहना की ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के विशेष अतिथि और ग्रीन आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष अमिताभ दुबे ने ग्रीन आर्मी के 7 वर्षों के संघर्ष को , 21 दिन का धरना प्रदर्शन, सायकल रैली की जानकारी दी। उल्लेखनीय है की बोरियां तालाब का क्षेत्रफल 235 एकड़ में हुआ करता था । संरक्षण समिति और ग्रीन आर्मी का कहना है कि इसमें से 100 एकड़ जमीन आरडीए अपने पास रख ली है। जिसके कारण तालाब का कुल क्षेत्रफल 235 एकड़ से घटकर अब 135 एकड़ रह गया है। उल्लेखनीय है कि बोरिया खुर्द संरक्षण समिति और ग्रीन आर्मी बोरिया तालाब के सौंदरीकरण के लिए लंबे समय से संघर्षरत हैं। उनके प्रयासों से तालाब के चारों तरफ अतिक्रमण कोई नहीं कर सका है । उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री के द्वारा भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान ग्रीन आर्मी की मांग पर गजराज तालाब के सौंदरीकरण के लिए 3 करोड रुपए देने की अनौपचारिक घोषणा की गई थी ।
आभार प्रदर्शन गजराज संरक्षण समिति के अध्यक्ष पी के साहू ने किया।