गुरूकुल के सिनियर विंग वार्षिकोत्सव की रही धूम
गुरूकुल के सिनियर विंग वार्षिकोत्सव में
छात्र छात्राओं ने दी नयनाभिराम आकर्षक प्रस्तुति
कवर्धा खबर योद्धा ।।– नगर की प्रतिष्ठित संस्था गुरूकुल पब्लिक स्कूल के सीनियर विंग (कक्षा 4 से 12 तक) के छात्र-छात्राओं का नयनाभिराम, मनमोहक, आकर्षक रंगा-रंग प्रस्तुति के साथ वार्षिकोत्सव ‘‘सृजन‘‘ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर संचालन समिति के अध्यक्ष, समस्त पदाधिकारी व निदेशकगण, प्राचार्य, प्रभारी प्राचार्य समस्त शिक्षक, शिक्षिकाऐं, छात्र-छात्राएँ व अत्यधिक संख्या में पालकगण आसीन थे।
इस वार्षिकोत्सव में अतिथियों के रूप मंे डाॅ.जशवंत जैन, कैंसर सर्जन, मित्तल हास्पिटल रायपुर, डाॅ सुबीर श्रीवास्तव सर्जन विमल नसिंग होम कवर्धा, मनहरण कौशिक, कैलाश चंद्रवंशी, चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी कवर्धा मंचासीन थे। समस्त अतिथियों के कर कमलों द्वारा विद्या की देवी माँ सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर पूजन वंदन के साथ वार्षिकोत्सव ‘‘सृजन‘‘ का नयनाभिराम, आकर्षक, मनमोहक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम विद्यालयीन परिवार की ओर से समस्त अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंटकर आत्मीय स्वागत किया गया।
शाला के प्राचार्य ने शाला का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर सभी अतिथियों को शाला की उपलब्धियों से अवगत कराया। समस्त अतिथियो के कर कमलों द्वारा वर्ष 2022-23 की कक्षा 4थी से 12वीं तक की परीक्षा में उत्कृष्टता व विविध गतिविधियों में भी उत्कृष्टता हासिल करने वाले समस्त छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने अपने-अपने उद्बोधन में शाला की उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए शाला के उतरोत्तर प्रगति की शुभकामनाएँ दी। मनहरण कौशिक ने अपने उद्बोधन में कहा कि जम्मू कष्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक है, गुरूकुल के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर सिद्ध कर दिया कि विविधता में एकता है।
छात्र-छात्राओं की गणेश गीत, भगत सिंह, काली माँ, महाभारत द्रोपदी, जयतु-जयतु भारतम राजस्थानी, मणिकर्णिका, अघोरी तांडव की प्रस्तुति को दर्शकदीर्घा ने काफी सराहना की। छात्र-छात्राओं ने दुर्गा माँ, रिमिक्स, गरबा, छत्तीसगढ़ी नृत्य, शिव तांडव, पंजाबी की मनमोहक नयनाभिराम, आकर्षक प्रस्तुति देकर दर्शकदीर्घा की वाहवाही लूटी। वार्षिकोत्सव की संास्कृतिक गतिविधियों के सफल प्रस्तुति का श्रेय समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओं, नृत्य प्रशिक्षक एंव शाला परिवार का भागीरथ प्रयास रहा। सभी अतिथियों को शाला का स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया। रंगारंग नयनभिराम वार्षिकोत्सव का समापन राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ। सभी अतिथियों का आभार व्यक्त शाला के प्रभारी प्राचार्य ने किया। संस्था के अध्यक्ष, समस्त पदाधिकारी, व निदेशकगण, शाला के प्राचार्य, प्रभारी प्राचार्य ने वार्षिकोत्सव पर पूरे विद्यालयीन परिवार को हार्दिक बधाइयाँ व शुभकामनाएँ दी।